फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है।इतना ही नहीं फरीदाबाद की सभी सड़कें मरम्मत में है।इस वक्त फरीदाबाद की सभी सड़कों को बनाया जा रहा है।अलग-अलग जगह अलग-अलग कार्य किए जा रहे हैं ऐसे ही बात करें फरीदाबाद की सेक्टर 12 की मुख्य सड़क जोकि सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सड़क है उस सड़क का निर्माण कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा है ऐसे में वह रोड़ कई सड़कों को जोड़ती है।
आपको बता दें कि सेक्टर 12 स्थित निर्माणाधीन कोट रोड जो कि मुख्य रोड है उस पर स्मार्ट सिटी की ओर से जल्द स्मार्ट लाइट लगाई जाएंगी। इन लाइटों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि कंपनी द्वारा एक सर्विस शुरू कर दिया गया है।जिसे सोलर सिस्टम स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए किया जा रहा है।सेक्टर 12 कोर्ट रोड का निर्माण फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से किया जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन चौक तक 3 किलोमीटर लंबे रोड का निर्माण कार्य पूरा किया गया है ।
कुछ दिनों पहले जब इस सड़क का निरीक्षण करने अधिकारी पहुंचे तो उन्हें इसमें मिलावट मिली उन्होंने उस ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही की।
वही पिछले कुछ दिनों कैबिनेट मंत्री और एफएमडीए ने मिलकर इस रोड का निरीक्षण किया साथ ही ठेकेदार को चेतावनी भी दी कि अगर निर्माण में किसी प्रकार की भी लापरवाही बरती जाती है तो वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस सड़क का निर्माण कार्य लगभग 80% पूरा कर दिया गया है।अब सिर्फ 20% ही सड़क का कार्य रह रहा है।
ऐसे में अब जब सड़क का कार्य पूरा कर दिया गया है तो स्ट्रीट लाइट लगाने की भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। यहां का सर्वे भी कराया गया। साथ ही यहां पर सोलर सिस्टम वाली स्ट्रीट लाइट लगाने की बात की गई।स्मार्ट सिटी लिमिटेड की अतिरिक्त सीईओ गरिमा मित्तल ने बताया कि सड़कों पर सोलर सिस्टम आधारित लाइटें लगाई जाएंगी।