डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादियान के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सरजीत और थाना प्रबन्धक सराय ख्वाजा की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कते हुए 18 वर्षीय लडकी को बरामद कर परिवार से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लडकी किसी बात को लेकर घर वालों से नाराज थी। लडकी 18 अप्रैल को घर से बिना बताए कही चली गई थी। जिसकी सूचना लडकी के परिजनों ने थाना सराय ख्वाजा में आकर दी जिस पर मुकदमा दर्ज कर लडकी की तलाश की जा रही थी। क्राइम ब्रांच कैट की टीम और थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए की लडकी को सराय ख्वाजा से सकुशल बरामद किया है।
लडकी को बरामद कर परिजनों को सूचना दी गई। लडकी के परिजन थाना में आए लडकी से परिजनों के सामने पूछताछ की गई जिसमें लडकी ने बताया कि वह किसी बात को लेकर घर वालों से नाराज थी। अब वह अपने घर वालों के साथ जाना चाहती है। लडकी को पाकर लडकी के परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।