बड़ी खुशखबरी : फरीदाबाद नगरी बनेगी निर्यात हब, शहर को वापस मिलेगी खोई पहचान

0
1725
 बड़ी खुशखबरी : फरीदाबाद नगरी बनेगी निर्यात हब, शहर को वापस मिलेगी खोई पहचान

उद्यमी क्षेत्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार जल्द बनाएगी निर्यात हब, औधोगिक नागरी को निर्यात हब बनाने से जहा शाहर के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।वहीं वाहनों के उपकरण और इंजीनियरिंग सामान के निर्यात में तेजी आएगी।

केंद्र सरकार की योजना से रविवार को उद्यमी काफी खुश नजर आए।हरियाणा में छोटे-बड़े करीब 28 हजार उद्योग हैं। देश में आजाद हुए 75 साल हो गए हैं। जिसको लेकर सरकार भी काफी खुश नजर आ रही है इस के उपलक्ष में केंद्र सरकार हरियाणा के 3 शहरों को निर्यात हब के रूप में विकसित करेगी।

बड़ी खुशखबरी : फरीदाबाद नगरी बनेगी निर्यात हब, शहर को वापस मिलेगी खोई पहचान

जिनमें से कुछ शहरों के नाम हैं। गुरुग्राम ,फरीदाबाद और पानीपत। इन शहरों में सुई से लेकर एयरक्राफ्ट तक के हक के पोर्ट्स बनाए जाते हैं। यहां से काफी चीजें निर्यात की जाती है।

बड़ी खुशखबरी : फरीदाबाद नगरी बनेगी निर्यात हब, शहर को वापस मिलेगी खोई पहचान

जोकि दक्षिण अफ्रीका,फ्रांस,जापान,युगांडा, थाईलैंड एंड इंडोनेशिया इत्यादि में कपड़ा, मेडिकल उपकरण,इंजीनियरिंग उपकरण आदि को इन देशों में निर्यात किया जाता है। इसको लेकर कई उद्यमी काफी खुश नजर आए जिन्होंने कुछ टिप्पणियां भी दी।
वीरेंद्र मेहता निदेशक सुप्रीम हाइड्रोलिक ने बताया की सरकार की योजना से निश्चित तौर पर उद्योग को रफ्तार मिलेगी।निर्यात बढ़ेगा तो आर्थिक विकास भी बढ़ेगा।अब देखना यह होगा कि सरकार इसके लिए क्या योजना लेकर आ रही।

बड़ी खुशखबरी : फरीदाबाद नगरी बनेगी निर्यात हब, शहर को वापस मिलेगी खोई पहचान


वही उद्यमी अरुण बजाज का कहना था की शहर से सबसे ज्यादा कपड़ा, इंजीनियरिंग सामान और ऑटो पार्ट्स को निर्यात होते हैं। सरकार कलस्टर बनाकर योजना को आगे बढ़ेगी तो निर्यात में काफी वृद्धि होगी।

बड़ी खुशखबरी : फरीदाबाद नगरी बनेगी निर्यात हब, शहर को वापस मिलेगी खोई पहचान


सरकार की ओर से कोई खास योजना न होने के कारण अभी निर्यात में काफी परेशानी आती है। सरकार की इस पहल से शहर की खोई हुई पहचान वापिस आएगी। वहीं सरकार ने ‘वन ब्लॉक – वन प्रोडक्ट ‘योजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया है। इससे छोटे उद्योग को मजबूती मिलेगी।