औद्योगिक नगरी एनआईटी के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि एनआईटी के तिकोना पार्क से ईएसआई तक सड़क निर्माण के लिए वर्क अलर्ट हो गया है | इस सड़क का निर्माण फरीदाबाद महानगर विकास प्रधिकरण कराएगा । शूरुआत में सड़क को चौड़ी करने के लिए बीच में बाधक आ रहे पेड़ों को काटने की अनुमति मिल गई है ।
इसके साथ-साथ अब सड़क के साथ लगे सभी बिजली के खंभों को भी हटाया जाएगा । उसके बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा । आपको बता दें फिलहाल इस सड़क की हालत जर्जर है, क्योंकि यह सड़क बेहद व्यस्त सड़क है और उसके बावजूद इस सड़क पर दूर-दूर तक खड्डे बने हुए हैं ।
आपको यह भी बता दें कि इस सड़क पर एनआईटी 1,2, 3 से लेकर गोल्फ क्लब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कई उच्च विद्यालय, डीएवी कॉलेज, कई मंदिर और कई गुरुद्वारे है | इस तरह इस वक्त सड़क पर हजारों वाहन चालक हर रोज सफर करते हैं और सड़क की हालत खराब होने के चलते उन सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इस सड़क पर कई जगह इतने बड़े खड्डे है कि उनकी पूरी ऊपरी परत गायब है इस वजह से वाहन चालक को परेशानी भुगतनी पड़ती है और दुपहिया वाहन तो यहां तक फिसल भी जाते हैं फिलहाल अब इस सड़क को दोबारा से बनाया जाएगा और इस पूरी सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा
इतना ही नहीं इस सड़क के दोनों ओर सोलर लाइटें भी लगाई जाएंगी वह उनके साथ साथ पैदल पथ और साइकिल का ट्रैक भी बनाया जाएगा | तिकोना पार्क वाली इस सड़क की पहले एक लाइन बनेगी फिर दूसरी लाइन बनेगी, जो निश्चित ही यहां के लोगों के लिए कारगर साबित होगी |