फरीदाबाद में मोबाइल टावर बन रहे है लोगो के लिए मुसीबत, गहरी नींद में सोए आधिकारी

0
651
 फरीदाबाद में मोबाइल टावर बन रहे है लोगो के लिए मुसीबत, गहरी नींद में सोए आधिकारी

आज कल मोबाइल टावर हर जगह लगाए जा लेकिन इस बात इल्म किसी भी आधिकारी को भी नही है लेकिन टावर आमजन के लिए बड़ी परेशानी बढ़ा देते है । एक ऐसा एक मामला ग्रेटर फरीदाबाद में सामने आया है। यहां के सेक्टर 81 की मास्टर रोड के बीचों बीच डिवाइडर पर करीब 60 का ऊंचा टावर खड़ा कर दिया है ।


इसके आसपास किसी भी तरह का कोई स्पोर्ट तक नही लगाई गई है। दरअसल जब भी कोई टावर लगाया जाता है तो आसपास के लोग इसकी शिकायत संबंधित विभाग को करते है पर अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते है ।

फरीदाबाद में मोबाइल टावर बन रहे है लोगो के लिए मुसीबत, गहरी नींद में सोए आधिकारी


उधर टावर लगाने का काम पूरा हो जाता है इस प्रकार पूरे शहर से लेकर गांव तक तक इन टावरों का जाल बिछ गया है यह खेल पूरी तरह से मिली भगत से चल रहा है कई बार इसकी जांच के लिए आश्वाशन दिया गए है ।

फरीदाबाद में मोबाइल टावर बन रहे है लोगो के लिए मुसीबत, गहरी नींद में सोए आधिकारी


हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी अमित गुलिया कहते है की मास्टर रोड पर लगाए जा रहे इस टावर की शिकायत मुख्यमंत्री सहित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को ट्वीट की है । इसमें बताया गया की किस तरह नियमो का उलघन किया जा रहा है । इस ट्वीट पर कई लोगो ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी है । विभागीय अधिकारियों पर कटाक्ष किए गए है।

फरीदाबाद में मोबाइल टावर बन रहे है लोगो के लिए मुसीबत, गहरी नींद में सोए आधिकारी


आधी या अन्य किसी भी कारणकिसी भी कारण से टावर गिरा तो बड़ा हादसा हो सकता है। मास्टर रोड पर हर समय वाहन आते-जाते रहते हैं। उनका आरोप है कि इनकी जानकारी अधिकारियों को होती है लेकिन जानबूझकर कदम नहीं उठाते। मास्टर रोड पर टावर लगाने की अनुमति दी ही नहीं जा सकती। मैं इस मामले की जांच कराऊंगा। यह टावर कैसे और किसके कहने पर लगा। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here