फरीदाबाद में बहुमंजिला इमारतों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। वहीं जिले में बहुमंजिला इमारतों में आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के पास पाँच और गाड़ियां शामिल हो गयी हैं। इन गाड़ियों में खास बात यह है कि यह अधिक ऊंचाई पर प्रेशर के साथ पानी फेंक सकती हैं अब 10 मंजिल तक आग पर काबू पाने का दावा किया जा रहा है। इससे पहले वाली गाड़ियों में इतना प्रेशर नहीं था।
बताया जा रहा है की आ दमकल विभाग के पास कुल 13 गाडियाँ हो गई है लेकिन लोगों को हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म का इंतजार है। कनफेडरेशन ऑफ आरडब्लूए ग्रेटर फरीदाबाद के प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ ने बताया की हाइड्रोलिक मशीन लाने को लेकर के ग्रेटर फरीदाबाद कनफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए की ओर से तिगाँव से विधायक राजेश नागर और फरीदाबाद विधानसभा से विधायक नरेंद्र गुप्ता को भी पत्र लिखा था ।
यह मामला बार ग्रीवेंस कमेटी सहित अन्य बैठकों में उठ चुका है। हाइड्रोलिक मशीनों के आने से काफी राहत मिलेगी फिलहाल यहां रहने वाले लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं शहर में बन रही बहुमंजिला इमारतों की संख्या को देखते हुए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की आवश्यकता बढ़ती जा रही है इसकी क्षमता 70 मीटर तक पानी पहुंचाने की होती है ।
इसके अलावा गुरुग्राम में हाईड्रॉलिक प्लेटफार्म खरीदा जा चुका है बताया जा रहा है की फरीदाबाद के लिए भी हाईड्रॉलिक प्लेटफार्म आया था मगर वह ज्यादा समय चल नहीं पाया ।
सतिंदर दुग्गल ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में बहुमंजिला इमारतें हैं करीब एक दशक से यहां आबादी तेजी से बढ़ी है आपात स्थिति में विभाग की मशीनें इमारतों में मुश्किल से 4 से 5 मंजिल ऊंचाई तक पानी फेंक पाती है।