फरीदाबाद के बदलते मौसम के साथ घट रही बिजली की डिमांड, फिर भी बड़ रही निगम के खिलाफ शिकायत

0
588
 फरीदाबाद के बदलते मौसम के साथ घट रही बिजली की डिमांड, फिर भी  बड़ रही निगम के खिलाफ शिकायत

हल्की बारिश और तेज़ हवाओं के कारण पिछले कुछ दिनों से जिले के तापमान में कमी आई है । जाहिर है की इससे बिजली की मांग में भी कमी आई होगी । विभाग से जानकारी के अनुसार करीब 50 लाख यूनिट बिजली काम सप्लाई की गई है । जहां एक तरफ कम बिजली सप्लाई की गई वही दूसरी तरफ कट की भी शिकायत कम नहीं हुई ।

सैक्टर 37 में पिछले दो महीनों से लोग बिजली kr अनियमित कट का सामना कर रहे है । लोगों ने बताया की कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई हल नहीं निकला गया है। इसके अलावा और भी कई इलाके है जिन में ये समस्या बनाए हुई है जैसे की : आईपी कॉलोनी , एनआईटी के कुछ हिस्से , राजीव कॉलोनी , मुजेसर,पल्ला , आदि में बिजली की अनियमित कट से लोग परेशान है ।

फरीदाबाद के बदलते मौसम के साथ घट रही बिजली की डिमांड, फिर भी बड़ रही निगम के खिलाफ शिकायत

लोगों को बिजली कटौती जैसी कई समस्या का सामना करना पड़ा । लोगों की शिकायत है की हल्की सी बारिश या तेज़ हवा से ही बिजली गुल हो जाती है । विभाग को शिकायत करने के बाद भी समस्या का कोई निजात नहीं होता है ।

फरीदाबाद के बदलते मौसम के साथ घट रही बिजली की डिमांड, फिर भी बड़ रही निगम के खिलाफ शिकायत

दरअसल कुछ समय से तापमान में गिरावट आई है , ऐसे ही हल्की सी बारिश से तेज़ हवा चल रही है । बारिश के शुरू होते ही शहर में अलग अलग इलाकों में बिजली की समस्या खड़ी हो जाती है । लोगों की शिकायत के बाद भी समस्या का कोई हल नहीं किया गया है ।

फरीदाबाद के बदलते मौसम के साथ घट रही बिजली की डिमांड, फिर भी बड़ रही निगम के खिलाफ शिकायत

प्रतिदिन शहर में विभाग के पास 400 से 500 शिकायत दर्ज कराई जाती है । विभाग का कहना है की शिकायत मिलने के बाद जेई या लाइनमैन को भेज कर समस्या का हल कराया जाता है ।

इसी मामले पर डी एचबीवीएन के एसई नरेश का कहना है की बिजली से संबंधित शिकायत पर मौके पर जेई लाइनमैन को भेजकर समाधान करते है । कोशिश की जाती है की जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here