एम्स कर्मचारी को बीच सड़क पीटा, हालत हुई गंभीर अस्पताल में भर्ती

0
381
 एम्स कर्मचारी को बीच सड़क पीटा, हालत हुई गंभीर अस्पताल में भर्ती

फरीदाबाद में मामूली बात पर लोगों के वाद विवाद के मामले देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद के भड़ाना चौक से देखने को मिला जहाँ एक कार में सवार युवकों ने मिलकर एम्स के कर्मचारी और उसके भाई को पीट दिया और हालत इतनी ख़राब कर दी की उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

एम्स कर्मचारी को बीच सड़क पीटा, हालत हुई गंभीर अस्पताल में भर्ती


आपको बता दें मामले की शुरुआत युवकों के कार से टकराने पर हुई थी। कार टकराने से दोनों पक्षों में वाद विवाद हुआ लेकिन आगे चलकर यह मारपीट का रूप ले लिया।

आपको बता दें मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

बता दें पुलिस को दी शिकायत में दौलताबाद गांव निवासी नवीन सागर ने बताया है कि वह एम्स में कार्यरत है। बुधवार सुबह वह चचेरे भाई लोकेश के साथ उनकी कार से एम्स ड्यूटी करने जा रहे थे।

एम्स कर्मचारी को बीच सड़क पीटा, हालत हुई गंभीर अस्पताल में भर्ती

सेक्टर-16ए स्थित भड़ाना चौक पर एक कार उनके सामने आकर अचानक रुक गई। इससे कार चला रहे लोकेश भी अपनी कार में ब्रेक लगा दी।

इससे कार के पीछे आ रहे एक बाइक चालक टकरा गया। पीड़ित के अनुसार वह आगे आकर रुकी कार चालक से कार रोकने के कारण पूछने के लिए जैसे ही उतरे, उसमें से लाठी-डंडे लेकर चार युवक उतरे और दोनों भाइयों की जमकर पिटाई कर दी।

मामले की शिकायत मिलने के बाद ओल्ड फरीदाबाद थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here