फरीदाबाद में हुए बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी। पूरे फरीदाबाद में जलभराव की समस्या देखी जा रही है। वही आपको बता दें राजमार्ग पर भी जलभराव की समस्या साफ तौर से देखी गई जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।आपको बता दें कि फरीदाबाद में जलभराव होने का सबसे बड़ा कारण यहां पर पानी की निकासी की सुविधा ना होना है।
आपको बता दें कि फरीदाबाद में सड़कों के किनारे पानी की निकासी के लिए नालों की सुविधा बनाई गई है परंतु यह कार्य पूरा ना होने की वजह से जलभराव की समस्या निरंतर बनी हुई है।
आपको बता दें कि हाल ही में हुए बारिश से बाटा फ्लाईओवर के सामने वह आसपास के इलाकों में जलभराव की समस्या देखी गई।
वहां का पानी मुख्य सड़क पर भी पहुंच गई थी जिसकी वजह से आगरा से दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ी और भारी ट्रैफिक भी देखने को मिला।
जलभराव को हटाने के लिए वहां पर नालों को भी साफ कराया गया परंतु उससे भी पूर्ण रूप से समाधान नहीं निकल सका। इसके अलावा नाल ऊपर से लैब को भी हटा दिया गया जिससे जल की निकासी हो सके।
सिलावट जाने की वजह से उसमें आवारा पशुओं और वहां से गुजर रहे लोगों के गिरने का खतरा बढ़ गया है। लाइव एक बार हट जाने के बाद उसे कई दिनों तक हटाया नहीं जाता।