फरीदाबाद की ये सड़कें हुई कांवड़ियों के नाम, हरिद्वार अब जाना हुआ आसान

0
383
 फरीदाबाद की ये सड़कें हुई कांवड़ियों के नाम, हरिद्वार अब जाना हुआ आसान

फरीदाबाद के रास्तों से गुजरने वाले कावड़ियों के लिए यात्रा हो सकती है सरगम प्रशासन दे रहा है पूरा ध्यान। आपको बता दे कि कावड़ियों के लिए यात्रा का रूट आगरा कैनाल मार्ग से दुर्गा बिल्डर सेहतपुरपुल, एत्मादपुर पुल, कटरा गांव, सेक्टर 29 पुल, खेड़ी पुल, सेक्टर 17 पुल, सेक्टर 8,पुल से बाईपास रोड मथुरा रोड से होते हुए तय किया गया है ।

फरीदाबाद की ये सड़कें हुई कांवड़ियों के नाम, हरिद्वार अब जाना हुआ आसान

दूसरा मार्ग कुंडली गाजियाबाद पलवल रहेगा। अकोदा दो कि इसके अलावा बायपास के भी बहुत से रास्ते लोगों के लिए खोले गए हैं।

फरीदाबाद की ये सड़कें हुई कांवड़ियों के नाम, हरिद्वार अब जाना हुआ आसान

आपको बता दें कि फ्लाईओवर निर्माण के चलते बाईपास बीपीटीपी चौक से बड़ौली पुल तक बंद था लेकिन कांवड़ यात्रा को आते देख 18 जुलाई से जो मार्ग दिल्ली से बल्लभगढ़ की ओर जा रहा है उसे जल्दी खोल दिया जाएगा।

फरीदाबाद की ये सड़कें हुई कांवड़ियों के नाम, हरिद्वार अब जाना हुआ आसान

बल्लभगढ़ से दिल्ली की तरफ जो मार्ग जाता था उसे पहले की तरह ही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के आगे से होते हुए डिवाइडिंग रोड से दाएं लेकर बीपीटीपी चौक पहुंचेंगे और बाईपास पर चढ़कर दिल्ली जा सकेंगे।

ऐसे लोगों को कुछ समस्याएं होंगी और साथ ही लोगों का समय भी बर्बाद होगा किंतु इससे यहां से होकर गुजरने वाले कावड़ियों का रास्ता सुगम हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here