अब फरीदाबाद के लोगों को मिलेगी राहत की सांस, सड़कों में हो रहे हैं ये बदलाव

0
653
 अब फरीदाबाद के लोगों को मिलेगी राहत की सांस, सड़कों में हो रहे हैं ये बदलाव

फरीदाबाद में लगातार पेड़ों की कटाई हो रही है और नए नए उद्योग बन रहे हैं। इसके अलावा बड़े-बड़े मैदानों को साफ करके उन पर घर बनाए जा रहे हैं। यहां की सड़कों को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे यहां पर गाड़ियां अच्छे से दौड़ सके।

अब फरीदाबाद के लोगों को मिलेगी राहत की सांस, सड़कों में हो रहे हैं ये बदलाव

परंतु उन वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण पर कभी चर्चा नहीं की जाती। प्रशासन ने इस प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए कुछ अलग अलग कदम उठा रही है ।
आपको बता दें प्रदूषण स्तर कम करने के लिए जिले में कई प्रशासन द्वारा बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में सड़क निर्माण के बाद डिवाइडर और है दोनों तरफ पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है।

अब फरीदाबाद के लोगों को मिलेगी राहत की सांस, सड़कों में हो रहे हैं ये बदलाव

इनमें नीम, अशोक, अर्जुन, जामुन सहित छह प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। ये पौधे स्वास्थ्य के लिए उपयोगी होते हैं। सुंदर दिखने वाले पेड़ न तो छांव देते हैं और न ही स्वास्थ्य के लिए उपयोगी होते हैं।

अब फरीदाबाद के लोगों को मिलेगी राहत की सांस, सड़कों में हो रहे हैं ये बदलाव

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क का निर्माण और अन्य विकास कार्य चल रहे हैं। इस दौरान पेड़ भी काटे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, जितनी संख्या में पेड़ों की कटाई होती है, उतनी संख्या में पौधे नहीं लग पाते हैं।

इससे पर्यावरण को नुकसान होता है। वहीं, पेड़ों की संख्या लगातार घट रही है। इसे ध्यान में रखकर एफएमडीए ने निर्णय लिया है। इस बारे में एफएमडीए के एसडीओ ताराचंद्र ने बताया कि सड़क के किनारे और डिवाइडर पर पौधे लगाने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य प्रदूषण कम करना है ।

अब फरीदाबाद के लोगों को मिलेगी राहत की सांस, सड़कों में हो रहे हैं ये बदलाव

प्रशासन के इस पहल से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जिस तरीके से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है लोको कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन का यह पहल सराहनीय है क्योंकि इससे प्रदर्शन तो काम हो ही रहा है परंतु शहर में सुंदरता भी बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here