फरीदाबाद के VIP इलाके में बना सार्वजनिक टॉइलेट का है ये हाल, क्या बनवाने वाले अधिकारी कर सकेंगे इसे इस्तेमाल

0
666
 फरीदाबाद के VIP इलाके में बना सार्वजनिक टॉइलेट का है ये हाल, क्या बनवाने वाले अधिकारी कर सकेंगे इसे इस्तेमाल

सेक्टर-21 के बाजारों में कई टॉइलट हैं, लेकिन आप इनका इस्तेमाल नहीं कर सकते। ऐसा नहीं कि कोई रोकेगा, बल्कि आपका मन ही नहीं मानेगा, क्योंकि सफाई इन शैचालयों के कोने में भी नजर नहीं आती है।

फरीदाबाद के VIP इलाके में बना सार्वजनिक टॉइलेट का है ये हाल, क्या बनवाने वाले अधिकारी कर सकेंगे इसे इस्तेमाल

एनबीटी की टीम जब यहां के मे बाजार में पहुंची तो टॉइलट की स्थिति खराब मिली। इनमें सीट टूटी थीं। स्मार्ट टॉइलट भी बंद थे। सेक्टर-21ए के दुकानदारों ने बताया कि कई साल पहले मोबाइल टॉइलट सेटअप लगाए गए थे, लेकिन उनमें सफाई नहीं होती है।

फरीदाबाद के VIP इलाके में बना सार्वजनिक टॉइलेट का है ये हाल, क्या बनवाने वाले अधिकारी कर सकेंगे इसे इस्तेमाल

इनमें कचरा भरा रहता है। लिहाजा कोई इनका इस्तेमाल नहीं करता है। दुकानदारों और ग्राहकों दिक्कत होती है। सेक्टर-21 शहर का पॉश इलाका है।

इसके सेक्टर-21ए वाले हिस्से में नगर निगम ने स्मार्ट टॉइलट बनाए गए हैं, लेकिन इनकी स्थिति देखकर कोई स्मार्ट कहने की भूल नहीं करेगा। सेक्टर-21बी, सी और डी के बाजार में तो सार्वजनिक शौचालय ही नहीं है।

फरीदाबाद के VIP इलाके में बना सार्वजनिक टॉइलेट का है ये हाल, क्या बनवाने वाले अधिकारी कर सकेंगे इसे इस्तेमाल

मार्केट असोसिएशन के लोगों का कहना है कि टॉइलेट के संबंध में अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

बाजार में खरीदारी करने आई महिला ग्राहकों का कहना है कि यदि इमरजेंसी महसूस होती है तो शॉपिंग बीच में छोड़कर घर जाना पड़ता है। यहां की अधिकतर दुकानों में काम करने वाली महिलाओं को ज्यादा दिक्कत होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here