बरसात ने खोली प्रशासन की पोल, फरीदाबाद का स्मार्ट सिटी भी डूबा दिखाई दिया पानी में

0
1171
 बरसात ने खोली प्रशासन की पोल, फरीदाबाद का स्मार्ट सिटी भी डूबा दिखाई दिया पानी में

इस बरसात ने प्रशासन के सभी कार्यों को डुबो दिया। आपको बता दें शुक्रवार को हुई बरसात से स्मार्ट सिटी का रोड़ डूबा दिखाई दिया। निगम कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद भी पानी सड़क पर से खाली होने का नाम नहीं ले रहा था।

इसके अलावा रुक-रुक कर होने वाले बरसात ने भी लोगों को और कर्मचारियों को परेशान किया हुआ था।

बरसात ने खोली प्रशासन की पोल, फरीदाबाद का स्मार्ट सिटी भी डूबा दिखाई दिया पानी में

लोगों ने बताया की इस तरह का जलभराव यहाँ के लिए आम बात बन चुका है। प्रशासन द्वारा नई सड़कों का निर्माण तो किया जा रहा है परंतु जो नवनिर्मित सड़कें हैं उस पर जमा होने वाले पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है।

बरसात ने खोली प्रशासन की पोल, फरीदाबाद का स्मार्ट सिटी भी डूबा दिखाई दिया पानी में

बारीश के कारण लोग तो प्रभावित हो ही रहे हैं परंतु जलभराव के कारण सारे काम ठप हो जाते है । बारिश का असर लोगों के सामान्य जीवन पर भी दिखाई दे रहा है।

कुछ लोग दिहाड़ी देकर अपना व अपने परिवार का पेट पालते हैं जो कि इस बरसात के कारण खाली बैठे रहते हैं। इसके अलावा सब्जी बिक्रेता भी जलभराव से बेहद दुःखी दिखाई दिये।

बरसात ने खोली प्रशासन की पोल, फरीदाबाद का स्मार्ट सिटी भी डूबा दिखाई दिया पानी में

दरअसल सब्जी वालों के आस पास इतना पानी भर जाता है की लोग सब्जी खरीदने वहाँ तक जा ही नहीं पाते। लोग प्रशासन के कार्यों से बिल्कुल खुश नहीं हैं अपितु लोगों द्वारा प्रशासन की लापरवाही पर सवाल भी उठाये जा रहे हैं।

प्रशासन को जलभराव से लोगों को निजात दिलाने पर कार्य करना चाहिये और पानी की निकासी पर जहाँ समस्या आ रही है उसपर ज़्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here