फरीदाबाद में कई जगहों पर अधूरे काम पड़े हैं कहीं पर गलियां आधी बनी है तो कहीं आधी सड़क बनाने के लिए बचे हुए हैं इसके अलावा गलियों में लग रहे सीवर भी अधूरे पड़े हैं। ऐसे ही कुछ आन फरीदाबाद के संत नगर मैं देखा गया है।
जहां पर कार्यों को आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अधूरे काम को छोड़कर नगर निगम को पत्र लिखा है और बाकी बचे कार्य को पूरा करने के लिए कहा है।
जब फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में बदलने की खबर आई थी तब लोगों को तरह-तरह के सपने दिखाए गए थे जिसमें पक्की सड़कें पक्की गलियां पानी की सुविधा सीवर की सुविधा सभी को इसमें शामिल किया गया था ।
परंतु इतने सालों बाद भी यह पूरा नहीं किया गया। 2018 में कार्यों की शुरुआत की गई थी और जगह-जगह पानी के लिए गड्ढे खोदे गए सड़क बनाने के लिए खुदाई की गई वही सीवर के लिए भी गहरे गड्ढे खोदे गए।
पूरे शहर में लगातार कार्य किए जा रहे थे कार्यक्रम तारे धीमी धीमी थी की इतने सालों तक अभी भी कार्य पूरा नहीं हो सका इसके लिए लगभग साढ़े 9 करोड़ का टेंडर पास किया गया था।
जो सीवर लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए थे वही लोगों की परेशानियों का कारण बने हुए हैं लगातार उसमें से लिखित होता है सप्लाई के पानी की भी सुविधा नहीं है लोगों के पास वही बिजली के तारों का जाल पूरे इलाक़े को घेरे रखता है।