फरीदाबाद में हो रहा है स्मार्ट तालाबों का निर्माण, किये जा रहे है करोड़ों खर्च

0
633
 फरीदाबाद में हो रहा है स्मार्ट तालाबों का निर्माण, किये जा रहे है करोड़ों खर्च

फरीदाबाद में अब तालाबों पर भी प्रशासन लगातार काम कर रही है। वहीं अमृत सरोवर के रूप में तैयार हो रहे तालाब को भरने का काम सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के साफ पानी से किया जाएगा। तालाब के पास डिस्पोजल पर एसटीपी बनाए जाएंगे।

तालाब को बनाने के लिए कुछ चरणों का प्रयोग किया जा रहा है। प्रथम चरण में तालाब बनाने का काम शुरू कर दिया गया है, एसटीपी बनाने की योजना भी चल पड़ी है।

फरीदाबाद में हो रहा है स्मार्ट तालाबों का निर्माण, किये जा रहे है करोड़ों खर्च

जानकारी के लिए बता दें फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने तालाब के पास डिस्पोजल पर एसटीपी बनाने की सिफारिश भी दी थी ।

आपको बता दें इन तालाबों का लगभग साढ़े चार करोड़ का बजट बना है। गांव की नालियों के माध्यम से जो पानी तालाब में जाएगा, वह प्राकृतिक रूप से साफ होगा।

फरीदाबाद में हो रहा है स्मार्ट तालाबों का निर्माण, किये जा रहे है करोड़ों खर्च

यहां भी पास में एसटीपी लगाया जाएगा। तीनों तालाब की खोदाई सहित सुंदरीकरण पर साढ़े चार करोड़ से अधिक की लागत आएगी।

फरीदाबाद में हो रहा है स्मार्ट तालाबों का निर्माण, किये जा रहे है करोड़ों खर्च

गांव की नालियों के माध्यम से जो पानी तालाब में जाएगा, उसे प्राकृतिक रूप से साफ किया जाएगा। नालियों के रास्ते में विशेष प्रकार की घास लगाई जाएगी, पत्थर भी डाले जाएंगे, जिसमें गंदगी रुक जाएगी। स्मार्ट फरीदाबाद बनाने के लिए इन तालाबों का सुंदरीकरण बेहद ज़रूरी है जिस काम किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here