बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पुरानी रोडवेज़ का प्रवेश वर्जित कर दिया था। दरअसल पुरानी बसों से प्रदूषण ज्यादा फैलता है जिसके चलते दिल्ली सरकार ने इन्हें प्रवेश से मना कर दिया ।
परंतु हरियाणा सरकार ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए 31 मार्च 2023 तक पुरानी बसें चलाने की मोहलत देने की मांग की है। अब यदि दिल्ली में बसों की एंट्री बंद कर दी जाए तो बहुत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
क्योंकि बल्लभगढ़ फरीदाबाद से जाने के लिए 31 बसें दिल्ली की ओर जाती हैं और यही बसें दिल्ली से होते हुए हरिद्वार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और पंजाब जैसे दूरदराज क्षेत्रों में पहुंचती हैं।
हरियाणा सरकार ने दिल्ली सरकार से रोडवेज बसों का दिल्ली में प्रवेश के लिए उन्हें एक पत्र भी लिखा है। हरियाणा सरकार की ओर से दिल्ली परिवहन निगम को पत्र लिखा गया है ।
जिसमें यह बताया गया की हरियाणा में बीएफ है मानक की 809 नई बसें खरीदने का काम चल रहा है जिसके चलते bs4 की बसों का संचालन 31 मार्च 2023 तक जारी रखने की अनुमति दी जाए।
पत्र में बताया गया है कि 809 बसों की चेसिस तैयार की जा रही है और इसके अलावा हजार एसी बसें भी खरीदी जा रही हैं जो तैयार होकर ही आएंगे।
अभी अभी दिल्ली सरकार ने रोडवेज बसों को दिल्ली में एंट्री नहीं दी तो अक्टूबर-नवंबर के माह में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि वह है महीना त्योहारों का महीना है जिसके चलते लोगों का आना जाना लगा रहेगा और भीड़ काफी ज्यादा बढ़ेगी।