फरीदाबाद में ऑटो चालकों की बढ़ रही है मनमानी,नहीं मानते नियम, खतरे में डालते हैं दूसरों की जान

0
407
 फरीदाबाद में ऑटो चालकों की बढ़ रही है मनमानी,नहीं मानते नियम, खतरे में डालते हैं दूसरों की जान

फरीदाबाद में हर तरफ जाम देखने को मिलता है वही दूसरी और ऑटो चालकों द्वारा जगह-जगह ऑटो खड़ा करके भी जाम लगा दिया जाता है। स्मार्ट सिटी में ऑटो चालकों के लिए एक ऑटो स्टैंड भी निर्धारित किया गया है ।

जहां पर ऑटो चालक अपने ऑटो को खड़ी कर सकें ताकि बाकी जगहों पर जाम ना लगे परंतु ऐसा देखने को नहीं मिलता ऑटो चालक बीच रास्ते में भी अपनी ऑटो को रोक देते हैं।

फरीदाबाद में ऑटो चालकों की बढ़ रही है मनमानी,नहीं मानते नियम, खतरे में डालते हैं दूसरों की जान

क्या पर पुलिस प्रशासन की भी गलती बताई जा रही है क्योंकि पुलिस प्रशासन द्वारा यहां पर सख्ती नहीं बरती जा रही है और ऑटो चालक अपनी मनमानी कर रहे हैं।

ऑटो चालकों की लापरवाही इतनी बढ़ गई है कि वे अपने सवारी को बैठाने के लिए बीच सड़क पर चलते हुए गाड़ी को अचानक रोक लेते हैं ताकि सवारी तक सबसे पहले वह पहुंच सके और उन्हें बिठा सकें ।

फरीदाबाद में ऑटो चालकों की बढ़ रही है मनमानी,नहीं मानते नियम, खतरे में डालते हैं दूसरों की जान

इसके चलते वे पीछे से आने वाली गाड़ियों को नजरअंदाज कर देते हैं जिससे बड़ी दुर्घटना भी देखनी पड़ती है। शहर में सबसे ज्यादा जाम बीके चौक पर और निगम मुख्यालय मैं देखा जाता है क्योंकि वहां पर लोग लगातार आते जाते हैं और लोग वहां पर ज्यादातर ऑटो से ही आते हैं।

फरीदाबाद में ऑटो चालकों की बढ़ रही है मनमानी,नहीं मानते नियम, खतरे में डालते हैं दूसरों की जान

ऑटो चालक अपनी सवारी को देखकर बीच सड़क में ही ऑटो रोक लेते हैं जिससे पीछे आने वाले वाहन को उस औरतों से भी खतरा हो सकता है इसी से सुरक्षा के लिए ऑटो स्टैंड बनाए गए हैं और साथ में इन जगहों पर पुलिस बूथ बनाए गए हैं ।

फरीदाबाद में ऑटो चालकों की बढ़ रही है मनमानी,नहीं मानते नियम, खतरे में डालते हैं दूसरों की जान

जिससे ऑटो चालक ठीक ढंग से ऑटो चलाएं और ऑटो को रोड के किनारे खड़ी करके ही अपनी सवारी को मिटाएं परंतु ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलता और ऑटो वालों की मनमानी ही देखने को मिलती है ।

पुलिस बूथ बनाने का कोई फायदा यहां नहीं मिल रहा। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि जो भी सड़क पर इधर-उधर वाहन पार करता है तो उसके खिलाफ चालान भी किया जाता है इसके अलावा पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों से बहुत ही शक्ति से बर्ताव किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here