फरीदाबाद में पुलिस के जाम खुलवाने के प्रयोग में उलझे लोग, नहीं आया बैरिगेटिंग का आईडिया काम

0
459
 फरीदाबाद में  पुलिस के जाम खुलवाने के प्रयोग में उलझे लोग, नहीं आया बैरिगेटिंग का आईडिया काम

फरीदाबाद में जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है यहां पर मुख्य रूप से बांटा फ्लाईओवर नीलम और फरीदाबाद जैसी जगहों पर बनी रहती है। पुलिस प्रशासन ने जाम की समस्या को सुलझाने के लिए एक नया तरीका अपनाया था।

जिसमें पुलिस द्वारा रोड के बीच में गाड़ी गेटिंग लगाकर डिवाइडिंग बनाया गया था जिसके अनुसार जिन लोगों को सीधे जाना होगा वह सीधे जाएंगे और जिन्हें यू टर्न लेना होगा वे डेरी गेटिंग द्वारा बनाए गए डिवाइडर से यू टर्न के लिए जा सकते हैं।

फरीदाबाद में पुलिस के जाम खुलवाने के प्रयोग में उलझे लोग, नहीं आया बैरिगेटिंग का आईडिया काम

परंतु लोगों को यह वेरी गेटिंग द्वारा बनाया गया डिवाइडर समझ नहीं आया। दरअसल आपको बता दें कि शनिवार को जाम की स्थिति और भी बढ़ गई क्योंकि जिन व्यक्तियों को दिल्ली गेट के बारे में पता नहीं था।

फरीदाबाद में पुलिस के जाम खुलवाने के प्रयोग में उलझे लोग, नहीं आया बैरिगेटिंग का आईडिया काम

वह सीधे जाने की बजाय अपनी गाड़ी को यू-टर्न वाली लाइन में लेकर चले गए और उन्हें जब बाद में पता चला कि यह यू-टर्न वाली लाइन है तो उन्होंने अपनी गाड़ी को पीछे लेना शुरू कर दिया।

फरीदाबाद में पुलिस के जाम खुलवाने के प्रयोग में उलझे लोग, नहीं आया बैरिगेटिंग का आईडिया काम

जिसके कारण पीछे जाने वाली जितनी भी वाहन है उन सभी को रुकना पड़ा और जाम और भी ज्यादा बढ़ गया । तू किस तरीके से लोगों को इन बैरीगेटर के बारे में समझ नहीं आया और जाम की स्थिति ऐसे ही लगातार बढ़ती रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here