फरीदाबाद के धुरंधर नेशनल गेम्स के लिए हो चुके तैयार, बस अब पदक हासिल कर लाने की है तौयारी

0
283
 फरीदाबाद के धुरंधर नेशनल गेम्स के लिए हो चुके तैयार, बस अब पदक हासिल कर लाने की है तौयारी

फरीदाबाद में एक बार फिर मेडल लाने की तैयारी की जा रही है। बता दे कि गुजरात में होने वाले नेशनल गेम्स के लिए हरियाणा की तैराकी टीम कल सिलेक्शन हो चुका है। सिलेक्शन में 12 खिलाडियों की टीम में से फरीदाबाद के प्रियांशु महाजन और लड़कियों में दिव्य सतीजा को चुना गया है।

जिला स्विमिंग एसोसिएशन के प्रधान मनमोहन गुप्ता और महासचिव एके पंडित के द्वारा जानकारी मिली है कि नेशनल गेम्स गुजरात के गांधीनगर में होगा जिसकी तारीख 29 सितंबर से 10 अक्टूबर की बताई जा रही है।

फरीदाबाद के धुरंधर नेशनल गेम्स के लिए हो चुके तैयार, बस अब पदक हासिल कर लाने की है तौयारी

इसके अलावा सतीजा 50 100 मीटर बटरफ्लाई और 50 अबे 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में हिस्सा लेने किस प्रथा सामने आई है।

फरीदाबाद के धुरंधर नेशनल गेम्स के लिए हो चुके तैयार, बस अब पदक हासिल कर लाने की है तौयारी

खिलाड़ियों के विषय में पता चला है कि प्रियांशु सिक्स क्लास में पढ़ते थे और तभी से लगातार विश्व एमिंग कर रहे हैं और अभी फिलहाल में बीएससी कंप्यूटर साइंस सेकंड ईयर के छात्र हैं ।

इससे पहले भी प्रियांशु ने कई मेडल हासिल किए हैं जिनमें से स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में सिल्वर मेडल एक है। इसके अलावा दिव्या सतीजा जोकि नेशनल इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भी भाग ले चुकी हैं।

फरीदाबाद के धुरंधर नेशनल गेम्स के लिए हो चुके तैयार, बस अब पदक हासिल कर लाने की है तौयारी

दिव्या सतीजा ने नेपाल में दक्षिण एशियाई खेल में स्वर्ण पदक भी हासिल किया था। दिव्या सतीजा नहीं 50 मीटर बटरफ्लाई के रेस में मौत 28 सेकंड में पूरा करके गोल्ड मेडल हासिल किया था।

इन दोनों खिलाड़ियों में बहुत जज्बा है और इससे पहले भी इनमें काफी मेहनत की है। और वे अब गुजरात में होने वाले नेशनल गेम्स में भी ऐसे ही बढ़िया प्रदर्शन करके मेडल्स लाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here