फरीदाबाद का ये जगह समस्याओं से है घिरा, लम्बे समय से नहीं मिला पानी और सीवर ओवरफ्लो से है खतरा

0
349
 फरीदाबाद का ये जगह समस्याओं से है घिरा,  लम्बे समय से नहीं मिला पानी और सीवर ओवरफ्लो से है खतरा

फरीदाबाद के पूरे गांव के लोगों को डबुआ के फ्लैटों में शिफ्ट किया गया और लगभग 40 परिवारों को यहां पर रहने की जगह दी गई। परंतु आप उन लोगों को यहां पर काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है।

आपको बता दें कि यहां की स्थिति नर्क से भी बदतर हो चुकी है लोगों ने बताया कि इन फ्लैटों में पीने का पानी भी नहीं आता और यहां पर सीवर की स्थिति बहुत दयनीय है ।

फरीदाबाद का ये जगह समस्याओं से है घिरा, लम्बे समय से नहीं मिला पानी और सीवर ओवरफ्लो से है खतरा

यहां के सीवर के मेनहोल पूरी तरह से जाम पड़ा रहता है। यहां की स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाया

फरीदाबाद का ये जगह समस्याओं से है घिरा, लम्बे समय से नहीं मिला पानी और सीवर ओवरफ्लो से है खतरा

और बताया कि जब लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को बताने के लिए अधिकारियों के पास फोन किया जाता है तो यहां के अधिकारी भी फोन नहीं उठाते।

फरीदाबाद का ये जगह समस्याओं से है घिरा, लम्बे समय से नहीं मिला पानी और सीवर ओवरफ्लो से है खतरा

यहां की स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर कोई भी सुविधा नहीं दी गई है पानी का कनेक्शन है वह भी फ्लैट तक नहीं मिला है । लोगों ने बताया कि वे पानी के टैंक से पानी खींच कर इस्तेमाल करते हैं और वह टैंक फ्लैट से दूर हैं।

फरीदाबाद का ये जगह समस्याओं से है घिरा, लम्बे समय से नहीं मिला पानी और सीवर ओवरफ्लो से है खतरा

और टैंक में भी पानी लगभग खत्म ही हो चुका है लोग पीने का पानी बाहर से मंगवा कर खरीद कर पीते हैं। इन फ्लैटों में रहने वाले लोगों ने बताया कि जब फ्लैट में रहने के लिए इन्हें कहा गया तो इन्हें सारी सुविधाएं बताई गई थी परंतु उनमें से एक भी सुविधा यहां पर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here