फरीदाबाद में आया जल सैलाब, चारों तरफ दिखा पानी का खौफनाक कहर

0
428
 फरीदाबाद में आया जल सैलाब, चारों तरफ दिखा पानी का खौफनाक कहर

फरीदाबाद में मंगलवार को लगातार तेज बारिश होती रही। कई घंटों तक लगातार बारिश होती रही। शहर में हर तरफ पानी देखने को मिल रहा है। सभी सड़कों पर और गलियों में पानी भरा हुआ है।

यहां तक की जितने भी शैक्षणिक संस्थान हैं कारखाने हैं कंपनियां हैं और आम लोगों के घर हैं सभी में सड़कों का पानी घरों के अंदर भर चुका है।

फरीदाबाद में आया जल सैलाब, चारों तरफ दिखा पानी का खौफनाक कहर

फरीदाबाद में कई घंटे तक लगातार बारिश होती रही जिससे लोगों की काम पर ज्यादा असर देखने को मिला। जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को सुबह से लेकर रात तक लगातार बारिश होता रहा ।

फरीदाबाद में आया जल सैलाब, चारों तरफ दिखा पानी का खौफनाक कहर

जिससे फरीदाबाद कर नेशनल हाईवे भी पूरी तरह से डूब चुका था। जिससे कई वाहन भी फंसी हुई थी। यह पानी सड़कों के अलावा रेलवे ट्रैक और एयरपोर्ट पर बनी रनवे पर भी देखा गया।

फरीदाबाद में आया जल सैलाब, चारों तरफ दिखा पानी का खौफनाक कहर

दिल्ली से आगरा की तरफ के रास्ते पर पुल पर भी पानी जमा देखने को मिला जिसे कर्मचारियों द्वारा निकालने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा।

फरीदाबाद में आया जल सैलाब, चारों तरफ दिखा पानी का खौफनाक कहर

वही फरीदाबाद के नेशनल हाईवे पर भी लगे पानी में कर्मचारी द्वारा हेड पंप लगाया गया जिसकी सहायता से पानी को लगातार ना लो और नहरो में पहुंचाया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here