फरीदाबाद ज्यादातर सिटी बस सेवा ही देखा जा रहा था लोगों को सिटी बस में यात्रा करने की भी आदत पड़ चुकी है परंतु अब सिटी बस कुछ जगहों पर ही दिखाई देगी। दरअसल आपको बता दें कि सिटी बस अब धीरे-धीरे कुछ जगहों पर बंद होती जा रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि सिटी बस की सर्विस 4 रूटों पर बंद कर दी गई है। दरअसल इन 4 रूटों पर लगभग 8 बसों को पर्याप्त राजस्व ना मिलने के कारण इन्हें बंद करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार सिटी बस सेवा बसंतपुर से चार्मवुड विलेज, प्रह्लादपुर बल्लभगढ़ बस स्टैंड से चार्मवुड विलेज, बल्लभगढ़ बस स्टैंड से जेसीबी चौक,
ओल्ड फरीदाबाद से जसाना गांव तक यह सेवा बंद कर दी गई है दरअसल समस्या यहां पर आ रही है कि हर ट्रिप में सिटी बस को ₹200 भी राजस्व नहीं मिल रहा है कारणवश इन जगहों पर सिटी बस सर्विस बंद करनी पड़ी।