फरीदाबाद के जंगलों में बरसात के बाद बदला दृश्य, साफ होकर चमके पेड़ पौधे, वन्य जीवों को मिली शान्ति

0
524
 फरीदाबाद के जंगलों में बरसात के बाद बदला दृश्य, साफ होकर चमके पेड़ पौधे, वन्य जीवों को मिली शान्ति

फरीदाबाद में अरावली की पहाड़ियों पर भी तेज बरसात का असर देखा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि 3 दिन से लगातार हो रहे थे इस बरसात के चलते कोई फरीदाबाद में पानी भर चुका है। और इस जलभराव के कारण लोग परेशान हैं ।

परंतु  प्रकृतिक जीव जंतुओं में पेड़ पौधे बरसात से बेहद खुश हैं। दरअसल आपको बता दें कि अरावली की जंगलों में बरसात के बाद एक अलग ही दृश्य देखने को मिला है ।

फरीदाबाद के जंगलों में बरसात के बाद बदला दृश्य, साफ होकर चमके पेड़ पौधे, वन्य जीवों को मिली शान्ति

जहां पेड़ पौधे हरे भरे दिखाई दे रहे हैं और बरसात के कारण में एक अलग ही चमक देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर अरावली के इन जंगलों में रहने वाले जीव जंतु बेहद खुश लग रहे हैं।

फरीदाबाद के जंगलों में बरसात के बाद बदला दृश्य, साफ होकर चमके पेड़ पौधे, वन्य जीवों को मिली शान्ति

दरअसल इससे पहले बहुत समय से बर्दाश्त नहीं हो रहा था जिसे कारण पूरा क्षेत्र यहां का सूखा पड़ा था परंतु बरसात के बाद से यहां का दृश्य पूरी तरह बदल गया।

फरीदाबाद के जंगलों में बरसात के बाद बदला दृश्य, साफ होकर चमके पेड़ पौधे, वन्य जीवों को मिली शान्ति

परसोल मंदिर के आसपास भी दृश्य बेहद मनोरम दिखाई दिया। तलाब में भी पानी भर गया जो कि पहले सूखा रहता था। बरसात ने अरावली के जंगलों में रहने वाले जीव जंतुओं के लिए और वहां के पेड़ पौधों के लिए यह वरदान साबित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here