फरीदाबाद में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच में 45 एमएलडी के सीवर शोधन संयंत्र में जो कि मिर्जापुर में स्थित है यहां के नमूने फेल पाए गए हैं जिसके कारण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फरीदाबाद के निगम मुख्य अभियंता
को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है इस शोध से यह बात सामने आई कि यमुना में गंदा पानी जा रहा है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपनी टीम के साथ 5 से 12 अगस्त तक
45 एमएलडी के एसटीपी से मिर्जापुर में पानी के नमूने लिए थे और इसमें गंदे तथा साफ पानी के नमूने मौजूद थे वहीं जमीन की जांच की गई तो इनमें पानी के नमूने ऐसा फल पाए गए।
जांच के बाद हैरान करने वाली बात सामने आई की शोधित पानी में बीओडी 148 मिली है जबकि है 30 तक होना चाहिए। वह इसके अलावा सीओडी 472 मिला है ।
जबकि यह है 250 होना चाहिए। प्रदूषण बोर्ड ने इसे देखते हुए फरीदाबाद नगर निगम के मुख्य अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।