फरीदाबाद पर पड़ा बरसात का गहरा असर, लोगो को हुई परेशानी, ठप हो गया पूरा यातायात

0
416
 फरीदाबाद पर पड़ा बरसात का गहरा असर, लोगो को हुई परेशानी, ठप हो गया पूरा यातायात

फरीदाबाद में बरसात के बाद जलभराव की स्थिति हो जाती है और पूरे शहर में जलभराव हो जाता है और यह समस्या कुछ समय के लिए नहीं बल्कि कई महीने तक ऐसे ही लोगों को परेशान करता है।

आपको बता दें कि हाल ही में हुई बरसात से पूरा फरीदाबाद डूब गया। दरअसल 3-4 दिन हो रही लगातार बरसात के चलते पूरे शहर में पानी भर गया

फरीदाबाद पर पड़ा बरसात का गहरा असर, लोगो को हुई परेशानी, ठप हो गया पूरा यातायात

सभी सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी और यदि जो भी वाहन उस जलभराव के अंदर प्रवेश करता उसकी गाड़ी भी खराब हो जाती।

फरीदाबाद पर पड़ा बरसात का गहरा असर, लोगो को हुई परेशानी, ठप हो गया पूरा यातायात

जानकारी के लिए बता दें कि शहर में सभी अंडर पास में और रेलवे ब्रिज इन सभी में जलभराव हो गया है जिसके कारण पानी का दबाव इतना ज्यादा था कि लोग उसमें से गुजर ही नहीं सकते थे।

फरीदाबाद पर पड़ा बरसात का गहरा असर, लोगो को हुई परेशानी, ठप हो गया पूरा यातायात

जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद के कई इलाके जैसे नीलम फ्लाईओवर बाटा बढ़कर इसके अलावा जवाहर कॉलोनी संजय कॉलोनी आदि कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति हो गई थी।

फरीदाबाद पर पड़ा बरसात का गहरा असर, लोगो को हुई परेशानी, ठप हो गया पूरा यातायात

जिसके कारण इन सभी जगहों पर यातायात भी ठप पड़ गया था। जलभराव के चलते सभी अंडरपास में को बंद कर दिया गया था ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here