फरीदाबाद में अब फिर से चलेगा प्रशासन का बुल्डोज़र, तबाह होंगे हज़ारों घर

0
356
 फरीदाबाद में अब फिर से चलेगा प्रशासन का बुल्डोज़र, तबाह होंगे हज़ारों घर

स्मार्ट सिटी के अरावली फॉरेस्ट में बने अवैध निर्माण को हटाने के लिए एक बार फिर से नगर निगम कार्यवाही शुरू करेगा । आपको बता दें इस कार्यवाही के पीछे का मुख्य कारण है सुप्रीम कोर्ट का दिया गया आदेश।

हाल ही में जमाई कॉलोनी की 6 एकड़ में बने अवैध निर्माणों को भी हटाया गया था। और आप अरावली में बनी अवैध कालोनियों की बारी आई।

फरीदाबाद में अब फिर से चलेगा प्रशासन का बुल्डोज़र, तबाह होंगे हज़ारों घर

नगर निगम की माने तो लगभग 100 एकड़ जमीन पर बने 5000 से अधिक अवैध निर्माण हैं। अनुसार इस कार्यवाही को अंजाम 21 अक्टूबर से पहले दिया जाएगा।

एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और कोर्ट में पेश की जाएगी सूत्रों की माने तो जिन जगहों पर अवैध निर्माण किए गए थे उसमें अंखिर पाली मेवला महाराजपुर और सूरजकुंड एरिया शामिल है।

फरीदाबाद में अब फिर से चलेगा प्रशासन का बुल्डोज़र, तबाह होंगे हज़ारों घर

या हुए अवैध निर्माणों को मिटाने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं इसके अलावा मुनादी भी कराई जा रही है । जैसा कि हमने बताया सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की कार्यवाही 21 अक्टूबर को की जाएगी ।

फरीदाबाद में अब फिर से चलेगा प्रशासन का बुल्डोज़र, तबाह होंगे हज़ारों घर

जिसके चलते नगर निगम ने अपनी कमर कस ली है नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि आदेश की गई कॉलोनियों में  
अभियान चला कर करीब 10 एकड़ जमीन खाली कराई जा चुकी है लेकिन 21 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई में ही नगर निगम अपनी प्रॉपर रिपोर्ट जारी करेगा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here