Diwali 2022 : इस दिवाली इन छोटे उपायों से बन जाएंगे अमीर जल्दी पढ़ ले कही देर न हो जाए

0
462
 Diwali 2022 : इस दिवाली इन छोटे उपायों से बन जाएंगे अमीर जल्दी पढ़ ले कही देर न हो जाए

दिवाली बेहद नजदीक है इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी। दिवाली के दिन हिंदू घरों में लक्ष्मी माता, गणेश भगवान और कुबेर देवता की पूजा की जाती है ताकि जो प्रसन्न होके अपनी कृपा बरसाए। लेकिन इस बार अगर आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना है तो बस ये छोटे छोटे उपाय करके आप अपनी किस्मत का पिटारा खोल सकते है। तो जान लीजिए कि क्या है वो अमीर बनाने वाला उपाय।

सुहागन को लाल वस्त्र करे दान

Diwali 2022 : इस दिवाली इन छोटे उपायों से बन जाएंगे अमीर जल्दी पढ़ ले कही देर न हो जाए

दीपावली के दिन किसी युवा सुहागन स्त्री को घर पर आमंत्रित करें और भोजन व मिठाई खिलाएं। इसके बाद लाल वस्त्र भेंट करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। दिवाली के दिन लक्षमी जी को चने की कच्ची दाल चढ़ाएं और इसे बाद में पीपल के पेड़ के नीचे चढ़ा दें।

ईशान कोण में पानी का बर्तन

Diwali 2022 : इस दिवाली इन छोटे उपायों से बन जाएंगे अमीर जल्दी पढ़ ले कही देर न हो जाए

दिवाली के दिन चांदी, तांबा या स्टील के बर्तन में पानी भरकर घर के ईशान कोण में रख दें। हालांकि, पानी का बर्तन रखते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि घर की तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा में हो और तिजोरी में रखें पैसे, गहनें लाल या पीले कपड़े में बांध के रखें। इससे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।

रोटी के करें चार भाग

Diwali 2022 : इस दिवाली इन छोटे उपायों से बन जाएंगे अमीर जल्दी पढ़ ले कही देर न हो जाए

दिवाली के दिन एक उपाय और कर सकते हैं। इस दिन घर में रोटी बनाकर उसके चार भाग कर लें। पहला भाग गाय, दूसरा भाग काले कुत्ते, तीसरा भाग कौए और चौथा भाग घर के पास किसी चौराहे पर रख दें। वहीं, दिवाली की रात को लक्ष्मी पूजन के साथ काली हल्दी की भी पूजा करें और फिर से घर-ऑफिस की तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन लाभ होने की संभावना बढ़ जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here