हरियाणा की किसानों की होगी मौज, सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन पर मिलेगी सब्सिडी

0
654
 हरियाणा की किसानों की होगी मौज, सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन पर मिलेगी सब्सिडी

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह (Choudhary Charanjeet Singh) ने कहा कि राज्य में अधिक से अधिक किसानों को सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन (Solar Tubewell Connection) देने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है और सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन (Solar Tubewell Connection) पर सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है।

 

लोगों की समस्याओं का समाधान

हरियाणा की किसानों की होगी मौज, सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन पर मिलेगी सब्सिडी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चौधरी रणजीत सिंह आज हिसार में आयोजित बिजली पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जिस दौरान उन्होंने कहा,

“हर महीने की 5 तारीख को होने वाली इस बिजली पंचायत में 70 प्रतिशत से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया जाता है और मौके पर समझौता कर लिया जाता है। अधिकारियों को लंबित समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित करने के भी आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं।”

 

बिजली कनेक्शन जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश

हरियाणा की किसानों की होगी मौज, सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन पर मिलेगी सब्सिडी

आपको बताते चले कि ऊर्जा मंत्री ने बिजली पंचायत में निगम के अधिकारियों को ढाणियों में लंबित बिजली कनेक्शन जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने निगम के अधिकारियों को प्राथमिक स्तर पर उपभोक्ताओं के लिए कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here