हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दी गुरुग्राम को परियोजनाओं की सौगात

0
573
 हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दी गुरुग्राम को परियोजनाओं की सौगात

नए साल के पहले हफ्ते में हरियाणा के मुख्यमंत्री एक शानदार तोहफा देने जा रहे हैं। आज करीब 2 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इन दिनों गुरुग्राम के दौरे पर हैं। सीएम ने इससे पहले के सालों में भी इस तरह के प्रोजेक्ट शुरू किए हैं।

2 हज़ार करोड़ रूपए की परियोजनाओं की सौगात

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दी गुरुग्राम को परियोजनाओं की सौगात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज गुरुग्राम से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश भर में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

ये प्रोजेक्ट हर वर्ग के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ पानी, सड़क और स्वावलंबन से जुड़े होंगे। साल 2019 से अब तक सीएम 5 बार ऐसे कार्यक्रमों के जरिए हरियाणा को 10.5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं दे चुके हैं।

2019 में शुरू हुआ था

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दी गुरुग्राम को परियोजनाओं की सौगात

आपको बताते चले कि 2019 में पहली बार मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन किया था। वर्ष 2020 में जब पूरी दुनिया पर कोरोना महामारी का संकट छाया हुआ था, तब भी प्रदेश में विकास का सफर नहीं थमा।

इसके लिए तमाम काम वर्चुअल माध्यम से ही शुरू हुए। तब से लेकर वर्ष 2022 तक पांच बार ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से मुख्यमंत्री सभी 22 जिलों में दस हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं जनता को समर्पित कर चुके हैं।

167 प्रोजेक्ट शुरू होंगे

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दी गुरुग्राम को परियोजनाओं की सौगात

गौरतलब है कि गुरुग्राम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल विभिन्न जिलों में 167 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इन परियोजनाओं पर करीब 2 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

गुरुग्राम में करीब 168 करोड़ के 11 प्रोजेक्ट शुरू होंगे। इसके अलावा वे अन्य जिलों में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here