ग्रेटर फरीदाबाद के लोग तरस रहे मास्टर रोड के लिए, सड़क के लिए तरसती जनता

0
496
 ग्रेटर फरीदाबाद के लोग तरस रहे मास्टर रोड के लिए, सड़क के लिए तरसती जनता

ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले लोग 17 साल से मास्टर रोड के लिए तरस रहे हैं। मास्टर रोड नहीं होने के कारण ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर 75 से 89 तक जाने में काफी परेशानी होती है। पहले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) को सड़क का निर्माण करना था, लेकिन अब इसका निर्माण फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी द्वारा किया जाएगा।

मास्टर रोड के लिए तरस रहे लोग

ग्रेटर फरीदाबाद के लोग तरस रहे मास्टर रोड के लिए, सड़क के लिए तरसती जनता

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक बीपीटीपी पार्कलैंड निवासी सुमेर चंद खत्री ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में 50 सोसायटियां बनाई गई हैं। ग्रेटर फरीदाबाद का निर्माण 2005 में शुरू हुआ था। बिल्डर को ‘ग्रेटर फरीदाबाद के डेवलपर’ के रूप में लाइसेंस दिया गया था। जिसमें मास्टर रोड बनाने का कार्य एचएसवीपी को करना था।

वर्ष 2021 में फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए) ने इन सभी मास्टर सड़कों के निर्माण का जिम्मा लिया। ग्रेटर फरीदाबाद की सात मास्टर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों और समाजों ने बाहरी विकास शुल्क और बुनियादी ढांचा विकास शुल्क के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है।

जिससे मास्टर रोड का काम होना था लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो सका है। मास्टर रोड के साथ बनने वाली सीवर लाइन व स्टॉर्म वाटर ड्रेन का काम भी अधूरा रोड होने के कारण पूरा नहीं हो पा रहा है।

एफएमडीए 30 मीटर से ऊंची सड़क बनाएगा

ग्रेटर फरीदाबाद के लोग तरस रहे मास्टर रोड के लिए, सड़क के लिए तरसती जनता

ग्रेटर फरीदाबाद में सात स्थानों पर मास्टर रोड का निर्माण किया जाना था। करीब डेढ़ साल पहले एफएमडीए ने कार्यभार संभालते हुए कहा था कि जो भी सड़क 30 मीटर से ज्यादा होगी, उसे एफएमडीए बनाएगा। ग्रेटर फरीदाबाद में सभी मास्टर रोड 30 मीटर से ऊपर हैं।

फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की पीआरओ नेहा शर्मा ने बताया कि 14 किलोमीटर मास्टर रोड पर काम चल रहा है। जिसमें से साढ़े चार किलोमीटर सड़क बनकर तैयार हो चुकी है। इसके अलावा अन्य मास्टर रोड का काम शुरू करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। ये सभी सड़कें करीब 31 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी।

इन मास्टर सड़कों का निर्माण होना है।

ग्रेटर फरीदाबाद के लोग तरस रहे मास्टर रोड के लिए, सड़क के लिए तरसती जनता

  • आगरा नहर से सेक्टर 75 व 80 तक 145 मीटर मास्टर रोड सेक्टर 75 से सेक्टर 80 तक 45 मीटर मास्टर रोड
  • सेक्टर 75 से सेक्टर 76 तक 30 मीटर मास्टर रोड
  • 75 मीटर मास्टर रोड सेक्टर 78 से सेक्टर 99 फरीदपुर गांव
  • सेक्टर 75 से सेक्टर-80 तक 45 मीटर मास्टर रोड
  • सेक्टर 84 से सेक्टर 89 तक 45 मीटर मास्टर रोड
  • सेक्टर 82 से सेक्टर 85 तक 45 मीटर मास्टर रोड
  • सेक्टर 84 से सेक्टर 89 तक 45 मीटर मास्टर रोड
  • सेक्टर 82 से सेक्टर 85 तक 45 मीटर मास्टर रोड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here