फरीदाबाद की 200 एकड़ जमीनों पर चलेगा अगले हफ्ते बुल्डोजर, वजह जाने बिना न जाए

0
340
 फरीदाबाद की 200 एकड़ जमीनों पर चलेगा अगले हफ्ते बुल्डोजर, वजह जाने बिना न जाए

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद अतिक्रमण का शिकार बनता नजर आ रहा है। लॉ एंड आर्डर की धजिया उड़ाते हुए सरकारी जमीनों का प्रयोग खानाबदोश से लेकर लोकल नागरिक भी कब्जा कर सरकार को काफी नुकसान पहुंचा रहा कही फ्लाईओवर के नीचे बस्ती बस रही है कोई दुकान लगा रहा है। इन अतिक्रमण को प्रशासन ने इतना नजरंदाज किया है आज यहां पके मकान की बस्ती और बड़ी मार्केट चल रही है।

स्मार्ट सिटी के 200 एकड़ भूमि पर कब्जा

फरीदाबाद की 200 एकड़ जमीनों पर चलेगा अगले हफ्ते बुल्डोजर, वजह जाने बिना न जाए

गोपनीय सूत्रों के मुताबिक औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में करीब 200 एकड़ सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर रखा है जहां अवैध निर्माण कर लिया गया है। आपको जानकार आश्चर्य होगा की इन 200 एकड़ सरकारी जमीन में से नगर निगम की अकेली 100 एकड़ की जमीन पर कब्जा है। जिसके बाद दूसरे अंक पर एचएसबीपी आता है और ग्रीन बेल्ट, पार्क आदि अतिक्रमण की लिस्ट में आ जाते है।

अतिक्रमण भूमि की बनेगी लिस्ट

फरीदाबाद की 200 एकड़ जमीनों पर चलेगा अगले हफ्ते बुल्डोजर, वजह जाने बिना न जाए

उपयुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बीते गुरुवार को अतिक्रमण के मुद्दे पर मीटिंग हुई जिसमे सभी सरकारी महकमों को अपने क्षेत्र के अतिक्रमण वाली भूमि की लिस्ट तैयार करने के आदेश दिए गए। इस आदेश के बाद सभी प्रमुख अधिकारी अपने क्षेत्र की लिस्ट बनने में जुट गए है ताकि अगले सप्ताह होने वाली समीक्षात्मक बैठक में करवाई के लिए अपनी रिपोए पेश कर सके।

अगले हफ्ते से तोड़फोड़ दस्ता का कार्यक्रम शुरू

फरीदाबाद की 200 एकड़ जमीनों पर चलेगा अगले हफ्ते बुल्डोजर, वजह जाने बिना न जाए

अतिक्रमण भूमि की लिस्ट आ जाने के बाद प्रशासन फिर से बुल्डोजर मिशन शुरू कर अवैध निर्माण को ढहाएगा और कच्चे कब्जो को भी खाली किया जाएगा। आपको बता दे इसकी शुरुआत अगले सप्ताह से ही होने जा रही है। अगले सप्ताह एचएसवीएप सेक्टर 45 में तीसरी बार 10 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बुल्डोजर चलाने वाला है।

सेक्टर 45 का कब्जा होगा ध्वस्त

फरीदाबाद की 200 एकड़ जमीनों पर चलेगा अगले हफ्ते बुल्डोजर, वजह जाने बिना न जाए

एचएसवीएपी ने अपने 10 एकड़ जमीन पर बने अवैध निर्माण से पक्के घरों को साफ करने के लिए बीते गुरुवार और शुक्रवार दोनो दिन बुल्डोजर चलाया था। स्थानीय लोगो ने इसका विरोध किया लेकिन भरी पुलिस बल के कारण मामला जल्द ही शांत हो गया। तो इसी प्रकार सेक्टर 45 से काफी हद तक कब्जा हटा दिया गया है, और अगले सप्ताह भी हटाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here