फरीदाबाद में अधिकारियों को है किसी हादसे का इंतजार, इस जगह सम्भल कर जाना

0
244
 फरीदाबाद में अधिकारियों को है किसी हादसे का इंतजार, इस जगह सम्भल कर जाना

फरीदाबाद में लोग सड़कों पर खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। लोगों को सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाओं से डर नहीं लगता परंतु सड़कों पर प्रशासन से मिलने वाले सुविधाओं से डर लगता है। फरीदाबाद की कई जगहों पर सड़कों तथा फ्लाईओवर की जर्जर हालत देखी गई है ।

जहां लोगों कि कई बार दुर्घटना से घायल होने की खबर भी आई है। लोग लगातार प्रशासन से शिकायत करते आ रहे हैं कि उन्हें फुटपाथ तथा अंडर पास में समस्या हो रही है ।

फरीदाबाद में अधिकारियों को है किसी हादसे का इंतजार, इस जगह सम्भल कर जाना

परंतु प्रशासन इसे लगातार नजरअंदाज करते दिखाई दे रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन और नीलम पुल से लोग पैदल जाने से कतराते हैं क्योंकि वहां की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों को वहां पैदल जाने से डर लगता है।

फरीदाबाद में अधिकारियों को है किसी हादसे का इंतजार, इस जगह सम्भल कर जाना

जानकारी के लिए बता दें कि नीलम पुल ग्रीन तथा फुटपाथ की हालत बहुत खस्ता होती जा रही है जिससे लोगों को किसी अनहोनी का खतरा हो रहा है।

फरीदाबाद में अधिकारियों को है किसी हादसे का इंतजार, इस जगह सम्भल कर जाना

इसके अलावा ओल्ड रेलवे अंडरपास की दीवार से गिरने पर एक व्यक्ति की मृत्यु भी होने की खबर आई है जिसके बाद से लोग और भी ज्यादा घबरा गए हैं।

इसके अलावा रात के समय भी रोशनी की कोई भी व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है यहां की लाइटें बंद पड़ी है। इसके अलावा लालू पर से भी ढक्कन हटे हुए हैं यह आने जाने वाले लोगों को उसमें गिरने का खतरा है और जानवरों के भी गिरने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here