फरीदाबाद में सिटी बस यात्रियों के लिए राहत भरी ख़बर, अब नहीं होगी देरी रखा जायेगा नज़र

0
332
 फरीदाबाद में सिटी बस यात्रियों के लिए राहत भरी ख़बर, अब नहीं होगी देरी रखा जायेगा नज़र

फरीदाबाद में अब तमाम जगहों पर सिटी बस की सेवाएं हम लगातार देख रहे हैं वही लोग इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं लेकिन कुछ बसों की अधिकारियों तक शिकायतें भी की जा रही है जहां पर ड्राइवर की लापरवाही भी देखी जा रही है ।

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ समय से अधिकारियों के पास सिटी बस को लेकर शिकायतें की जा रही है की कभी ड्राइवर अपना रूट बदल लेते हैं तो कभी बस को देरी से चालू करते हैं।

फरीदाबाद में सिटी बस यात्रियों के लिए राहत भरी ख़बर, अब नहीं होगी देरी रखा जायेगा नज़र

इसी बात को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों के फोन में एक ऐप भी डाउनलोड करा दिया गया है जिससे वह बस की लोकेशन देखते रहेंगे और उन पर निगरानी रहेगी।

फरीदाबाद में सिटी बस यात्रियों के लिए राहत भरी ख़बर, अब नहीं होगी देरी रखा जायेगा नज़र

जानकारी के लिए बता दे कि यह बड़ा कदम फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने उठाई है। इस ऐप के जरिए अधिकारियों के पास उस बस की सारी सूचना रहेगी

फरीदाबाद में सिटी बस यात्रियों के लिए राहत भरी ख़बर, अब नहीं होगी देरी रखा जायेगा नज़र

तथा यदि कहीं भी समस्या दिखी तो अधिकारी सीधे ड्राइवर से संपर्क कर सकते हैं और बस को वापस चलाने के लिए कहा जा सकता है तथा उनका जवाब नोटिस के जरिए भी मांगा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here