फरीदाबाद के इस पार्क पर होने जा रहे है करोडों खर्च, किया जा रहा है सुंदरीकरण का कार्य

0
512
 फरीदाबाद के इस पार्क पर होने जा रहे है करोडों खर्च, किया जा रहा है सुंदरीकरण का कार्य

फरीदाबाद के कई स्थानों पर गंदगी का अंबार नजर आता है। प्रशासन द्वारा यह लगातार आश्वासन दिया जाता है कि इस गंदगी के अंबार को खत्म कर दिया जाएगा परंतु यह आश्वासन धरे के धरे रह जाते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद में प्रशासन द्वारा सुंदरीकरण के लिए कार्य किया जा रहा है। बता दें एनआईटी के लेजरवैली पार्क का अब फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण

फरीदाबाद के इस पार्क पर होने जा रहे है करोडों खर्च, किया जा रहा है सुंदरीकरण का कार्य

की ओर से लेजरवैली पार्क का सुंदरीकरण किया जाएगा। और यहां के सुंदरीकरण के लिए नए फव्वारे लगाए जाएंगे म्यूजिक सिस्टम भी होगा और इसके साथ ही यहां नए-नए झूले भी लगाए जाएंगे।

फरीदाबाद के इस पार्क पर होने जा रहे है करोडों खर्च, किया जा रहा है सुंदरीकरण का कार्य

जानकारी के लिए बता दें कि एनआईटी के लेजरवैली पार्क को पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने बनवाया था। बता दें इस लेजर वैली पार्क के ऊपर करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं ।

फरीदाबाद के इस पार्क पर होने जा रहे है करोडों खर्च, किया जा रहा है सुंदरीकरण का कार्य

वर्ष 2022 में विधायक नीरज शर्मा ने इस पार्क के रखरखाव के लिए लगभग 16 लाख रुपए खर्च किए थे। बता दे विधायक नीरज शर्मा और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने इस पार्क का निरीक्षण भी किया था

फरीदाबाद के इस पार्क पर होने जा रहे है करोडों खर्च, किया जा रहा है सुंदरीकरण का कार्य

और नीरज शर्मा ने यह आश्वासन दिया है कि 2 माह में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बता दे लेजर वैली पार्क की तरह फरीदाबाद के सेक्टर 12 में भी टाउन पार्क की स्थिति दयनीय है जहां पर टूटे हुए झूले तथा पार्क में गंदगी टाउन पार्क की सुंदरता को नष्ट करते जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here