Faridabad में बारिश की झलक ने डुबाई सड़कें, लोगों के रुके काम, कब होगा समाधान?

    0
    208
     Faridabad में बारिश की झलक ने डुबाई सड़कें, लोगों के रुके काम, कब होगा समाधान?

    फरीदाबाद में रविवार को हुई बारिश ने यहाँ बढ़ रहे प्रदूषण को डूबा दिया भाई प्रदूषण खत्म होने से लोगों ने काफी राहत की सांस ली परंतु बारिश के चलते बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।

    बता दे कॉलोनियों में गांव में तथा शहरों में हर तरफ पानी भर गया था जिसके चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा वही 24 घंटे के दौरान 14.8 एवं बारिश भी देखा गया।

    Faridabad में बारिश की झलक ने डुबाई सड़कें, लोगों के रुके काम, कब होगा समाधान?

    वही पानी लग जाने के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति हुई और स्कूली छात्रों को इससे बहुत परेशानी हुई। परंतु दोपहर के बाद पानी को निकाल दिया गया जिसके बाद से लोगों ने राहत की सांस ली और उनका बाहर आना-जाना हुआ।

    Faridabad में बारिश की झलक ने डुबाई सड़कें, लोगों के रुके काम, कब होगा समाधान?

    वहीं दूसरी ओर इस बारिश के कारण बहुत से इलाकों में बिजली की भी समस्या बनी हुई थी पता दे रविवार को बारिश के चलते सुबह 10:00 बजे से बिजली कटौती हुई उसके बाद से काफी लंबे समय तक नहीं आई जिससे लोगों को काफी समस्या हुई और लोगों ने भी शिकायतों की कतार लगा दी।

    Faridabad में बारिश की झलक ने डुबाई सड़कें, लोगों के रुके काम, कब होगा समाधान?

    प्रशासन द्वारा यह लगातार कहा जाता है कि लोगों को कोई भी समस्या नहीं होगी परंतु हर बार बरसात प्रशासन के तथा नेताओं के बात को फेल कर देती है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here