फरीदाबाद में इस स्थान पर हो सकता है बड़ा हादसा, नाले पर नहीं है रैंप लोगों को गिरने का है डर

0
582
 फरीदाबाद में इस स्थान पर हो सकता है बड़ा हादसा, नाले पर नहीं है रैंप लोगों को गिरने का है डर

फरीदाबाद में नालों को लेकर लोगों में डर बना हुआ है। कई जगहों पर खुले नालों के कारण बड़े बड़े हादसे भी हो चुके हैं। बता दें फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कई जगहों पर नाले की पुलिया बनी हुई है जहाँ सुरक्षा के लिए ना तो रैंप है और ना ही मुंडेर की व्यवस्था की गई है।

जानकारी के लिए बता दें बल्लभगढ़ के विधायक और परिवहन मंत्री मूलचंद् शर्मा ने करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से नालों को सीमेंटेड करवाया। परंतु अभी लगभग 20 प्रतिशत कार्य अधूरा है।

फरीदाबाद में इस स्थान पर हो सकता है बड़ा हादसा, नाले पर नहीं है रैंप लोगों को गिरने का है डर

बता दें बल्लभगढ़ में नाले के पुलिया का बहुत ज़्यादा प्रयोग किया जाता है। लगभग 10 से 12 पुलिया हैं जिनका प्रयोग एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए किया जाता है।

फरीदाबाद में इस स्थान पर हो सकता है बड़ा हादसा, नाले पर नहीं है रैंप लोगों को गिरने का है डर

परंतु यह पुल लोगों के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है क्योंकि इस पर से गुजरने वाले लोगो के लिए यहाँ कोई भी सुरक्षा नहीं है। यहाँ लोगों को गिरने का डर है। बता दें इस पुल पर से तमाम दुपहिया वाहन, पैदल लोग आदि गुजरते हैं।

फरीदाबाद में इस स्थान पर हो सकता है बड़ा हादसा, नाले पर नहीं है रैंप लोगों को गिरने का है डर

इन्हें रैंप ना लगे होने से नाले में गिरने का खतरा है। इसके अलावा नाले के ऊपर रखे स्लैब भी एक अलग खतरे का कारण बना हुआ है। यहाँ से गुजरने वाले वाहन नाले के किनारे रखे स्लैब से टकरा जाते हैं।

जिससे वाहनों को भी नुकसान होता है और लोगों को भी परेशानी होती है। प्रशासन को जल्द से जल्द इसका समाधान निकालना होगा जिससे बड़े हादसे को टाला जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here