गोविंदा के गाने “किसी डिस्को में जाए” गाने पर एक भाभी जी के ठुमके ने उड़ाई लड़कों की रातों की नींदे 

0
1865
 गोविंदा के गाने “किसी डिस्को में जाए” गाने पर एक भाभी जी के ठुमके ने उड़ाई लड़कों की रातों की नींदे 

सोशल मीडिया ना कि लोगों की जरूरतो और जानकारी को पूरा करता है बल्कि सोशल मीडिया मनोरंजन का भी एक बहुत ही बड़ा हिस्सा है। या तो यूं कहे कि आज के समय में मनोरंजन का नाम ही सोशल मीडिया है। अक्सर व्यक्ति खाली समय में सोशल मीडिया पर वीडियोस देखना पसंद करता है और वीडियोस में भी वायरल वीडियो लोगों को ज्यादा पसंद आते है।

आज के समय में वायरल होना किसी चमत्कार से कम नहीं होता। चंद मिनटों में इंसान फर्श से अर्श पर आ जाता है सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए।

इंटरनेट पर एक गुलाबी भाभी मचा रही है धूम

गोविंदा के गाने "किसी डिस्को में जाए" गाने पर एक भाभी जी के ठुमके ने उड़ाई लड़कों की रातों की नींदे 

एक ऐसा ही वायरल वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं और खासकर उन लोग को इस वीडियो को देखकर ज्यादा खुशी होने वाली है जो भाभियों को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें गुलाबी कलर की साड़ी पहनी एक भाभी जी ने तहलका मचा दिया है।

भाभी जी ने ऐसे गजब गजब के एक्सप्रेशन देकर अपने डांस का हुनर दिखाया है कि लोगों ने उन्हें वायरल कर दिया और कमेंट बॉक्स में तबाही मचा दिया है तो क्यों ना आप भी देखें यह वायरल वीडियो।

इंस्टाग्राम पर फेमस है यह भाभी जी

गोविंदा के गाने "किसी डिस्को में जाए" गाने पर एक भाभी जी के ठुमके ने उड़ाई लड़कों की रातों की नींदे 

इस वायरल वीडियो में जो महिला दिख रही है उसका नाम हेमा शर्मा है और इस वायरल वीडियो कोहिमा शर्मा ने अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम आईडी HemaSharma973 पर पोस्ट किया है।

हेमा शर्मा के 380k फॉलोअर्स है और इतने फॉलोअर्स देख पता लगता है कि यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और ऐसी वीडियोस बनाती रहती हैं। लेकिन इनकी वीडियो जो वायरल हो रही है उसमें इनका खूबसूरत दिखना और दिल खोल कर डांस करना वजह बनी है।

देखे वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hem Lata (@hemasharma973)


जैसे कि आप देख सकते हैं कि यह वीडियो किसी फंक्शन का है और इस वीडियो में यह भाभी जी ने गुलाबी कलर की बनारसी साड़ी पहनकर गजब के ठुमके लगाए हैं। आपको इस वीडियो में गाना सुनने को नहीं मिलेगा लेकिन हम आपको बता दें कि गोविंदा का सबसे फेमस गाना “किसी डिस्को में जाए किसी होटल में खाए” गाने पर यह भाभी जी नाचती नजर आ रही हैं।

इन भाभी जी के एक्सप्रेशन पर इनकी खूबसूरती देखकर कमेंट बॉक्स में भाभी लवर्स ने धूम मचा दी है। इस वीडियो पर 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यू जा चुके हैं और 4000000 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here