HomeFaridabadबाइक समेत दस फीट गहरे नाले में गिरा युवक, बाल- बाल बची

बाइक समेत दस फीट गहरे नाले में गिरा युवक, बाल- बाल बची

Published on

Faridabad: पर्वतीय कॉलोनी 60 फुट रोड़ की टूटी पुलिया पर अचानक बाइक फिसलने से बाइक सवार युवक बाइक समेत 10 फीट गहरे नाले में जा गिरा। यह घटना मगंलवार की सुबह करीब नौ बजे की बताई जा रही है।युवक मुन्ना कुमार को नाले में गिरता देख आस पास  मौजूद दुकानदारो ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक और उसकी बाइक को नाले से खींचकर बाहर निकाला। दुकानदारों ने बताया कि यदि दो मिनट और देरी हो जाती तो बाइक सवार को बचाना मुश्किल था।

दो माह से टूटी है पुलिया
वहीं, स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम ने नाले की सफाई के लिए पुलिया को करीब दो माह पहले तोड़ दिया था। लेकिन अभी तक उसे बनाया नहीं गया। जिले में खुले गड्‌ढों में गिरने से होने वाली मौत का मुद्दा भी विधानसभा में उठ चुका है। बावजूद इसके निगम अधिकारी इसे गंभीर नहीं ले रहे हैं।

लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पर्वतीय कॉलोनी 60 फुट निवासी मुन्ना कारपेंटर का कार्य करते हैं।मंगलवार को वह अपनी बाइक से काम पर सुबह करीब नौ बजे निकले थे। वह जैसे ही कॉलोनी के अंतिम छोर पर पहुंचे कि टूटी पुलिया के कारण बाइक फिसल गयी और वह दस फिट गहरे नाले में बाइक समेत जा गिरे। इसे देखकर आसपास के दुकानदार तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह मुन्ना कुमार को बाहर निकाला। इसके बाद पानी में डूबी बाइक निकाली।

इस दौरान मौके पर मौजूद अधिवक्ता मनोज शर्मा ने बताया कि नगर निगम अधिकारियों के लापरवाही और जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण जवाहर काॅलोनी व पर्वतीय कालोनी के निवासी कई सालों से नरक झेलने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों 60 फीट रोड पर जलभराव की समस्या के निदान के लिए सड़क की लेवलिंग का कार्य स्थानीय विधायक द्वारा आरंभ कराया गया था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ। सड़क के दोनों ओर के नालों को पहले लेंटर से ढक दिया गया था। बाद में उस लेंटर को तुड़वा कर दोनों नालों पर स्लैब डलवाने का कार्य आरंभ करवा दिया गया था। आज स्थिति यह है कि नालों पर ना तो लेंटर रहा और ना ही स्लैब डाली गई।

Latest articles

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व...

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

More like this

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व...

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...