Faridabad: इन्वेस्टमैंट बाजार ऑन एनर्जी एफीशिएंसी का किया सफल आयोजन

0
284
 Faridabad: इन्वेस्टमैंट बाजार ऑन एनर्जी एफीशिएंसी का किया सफल आयोजन

Faridabad: एंड रिन्युएबल एनर्जी डिपार्टमैंट और हरेडा द्वारा यहां ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफीशिएंसी भारत सरकार व प्रमुख औद्योगिक संगठन आईएमएसएमई आफ इंडिया के साथ मिलकर आयोजित इन्वेस्टमैंट बाजार ऑन एनर्जी एफीशिएंसी एंड डी काबोनाईजेशन टैक्नोलॉजी पर आधारित कांफ्रैंस एंड एग्जीबिशन का आयोजन किया।

इसमें बड़ी संख्या में उद्यमियों, विभिन्न संगठनों व एनर्जी के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भाग लिया। हरेड़ा के डायरैक्टर जनरल एस नारायणनन ने बताया कि पंचामृत के तहत देश में एनर्जी एफीशिएंसी के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और विभिन्न राज्यों की भारत की एनर्जी एफीशिएंसी नीति को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने में अहम भूमिका है। रिन्यूएबल एनर्जी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नारायणनन ने कहा कि एनर्जी एफीशिएंसी वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरत है और इस अभियान में सभी की सक्रिय भागीदारी से ही निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

एग्जीबिशन में आगन्तुकों के उत्साह के लिये प्रमुख औद्योगिक संगठन आईएमएसएमई आफ इंडिया की सराहना करते हुए नारायणन ने कहा कि उद्योगों में एनर्जी एफीशिएंसी व रिन्यूएबल एनर्जी के प्रति जागरूकता काफी आवश्यक है। आईएमएसएमई आफ इंडिया की सोलर एनर्जी प्रोजैक्ट की प्रशंसा करते अन्य संगठनों से भी इस संबंध में आगे बढ़कर कार्य करने का आह्वान किया।

नारायणन ने एनर्जी एफीशिएंसी प्रोजैक्टों में निवेश की आवश्यकता पर बल देते कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने एनर्जी एफीशिएंसी व रिन्यूएबिल एनर्जी को विकास के लिये आवश्यक करार देते कहा कि फरीदाबाद के उद्योग जगत का इस संबंध में रूझान निश्चित रूप से प्रशंसनीय है।

इस आयोजन मेें एमएसएमई डीआई के निदेशक डा. आर के भारती, बीईई के संयुक्त निदेश पी श्याम सुंदर, संयुक्त निदेशक अभिषेक शर्मा, पीएनबी एमएसएमई डिवीजन के संजय वर्मा, आईसीएफ कंसलटिंग पवन तिवारी, एन आर ई के प्रोजैक्ट आफिसर वीरेंद्र सिंह, हरेड़ा के प्रोजैक्ट मैनेजर सुखचैन सिंह, आईएमएसएमई आफ इंडिया से परमिंदर सिंह सहित 150 से अधिक एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े लोगों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here