सीजीएसटी विभाग ने फैक्ट्री पर ठोका 21 लाख रुपए जुर्माना

0
356
 सीजीएसटी विभाग ने फैक्ट्री पर ठोका 21 लाख रुपए जुर्माना

Faridabad: शहर में विदेशी ब्रांड की नकली सिगरेट बनाने की फैक्ट्री पर सीजीएसटी विभाग के अधिकारियों ने छापामारी की और मौके से बड़ी संख्या में नकली विदेशी ब्रांड की सिगरेट का स्टॉक बरामद किया है। विभाग ने फैक्ट्री पर करीब 21 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है और फैक्ट्री को पूरी तरह सील कर दिया है।

सीजीएसटी विभाग ने यह कार्रवाई डबुआ पाली रोड पर खेतों में स्थित एक शेर के नीचे चल रही फैक्ट्री में की है। दरअसल विभाग को एक गुप्त सूचना मिली थी जिस पर आयुक्त ने गुपचुप तरीके से कार्यवाही की योजना बनाई और अधिकारियों को बिना पूर्व सूचना के एक जगह एकत्रित होने का आदेश दिया। उसके बाद टीम को डबुआ पाली रोड स्थित फैक्ट्री पर पहुंचने के लिए कहा। टीम को फैक्ट्री की तरफ आता देखकर काम करने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने कंपनी के मुख्य गेट को बंद करने की कोशिश की। लेकिन अधिकारियों ने जबरन गेट खोल कर अपनी कार्यवाही पूरी की।

इन ब्रांडों के मिले सिगरेट
सीजीएसटी विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री में लंदन ब्रिज, ब्लैक फिल्टर प्राइस, स्पेशल फिल्टर, विनबॉन्ड, सुपर स्लिम पाइन, माउंट चॉकलेट जैसे ब्रांड के नकली सिगरेट भारी संख्या में मिले। हालांकि, फैक्ट्री संचालक के पास सिगरेट तैयार करने का कोई लाइसेंस विभाग को नहीं मिला।

इन जगहों होती थी सप्लाई
डबुआ पाली कि इस फैक्ट्री में बनने वाले नकली ब्रांड की सिगरेट हो की फरीदाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा के बड़े-बड़े बार होटल और खो-खो पर इनकी सप्लाई की जाती थी। सप्लाई का सारा खेल रात के समय किया जाता था।

पुलिस को दी शिकायत
सीजीएसटी विभाग के अधिकारियों ने डबुआ थाने में इसकी शिकायत दी है। हालांकि अभी फैक्ट्री के संचालक की कोई जानकारी नहीं मिली है पुलिस जल्द ही संचालक का पता लगाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी और आगे की कार्यवाही करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here