डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने ट्रैफिक की सुचारू आवाजाही के लिए ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 0129- 2267201 जारी किया है। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि इससे वाहन चालकों को सुविधा होगी और किसी तरह के जाम या सड़क दुर्घटना की स्थिति में पुलिस को तत्काल मदद मिलेगी।
लोगों की मदद की जाएगी
आपको बता दे कि डीसीपी ने एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार, एसएचओ ट्रैफिक, जेडओ, टीआई सहित ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की बैठक ली, उन्होंने बताया कि पुलिस कंट्रोल पर सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी उक्त स्थान पर पहुंचकर वाहन चालकों की मदद करेंगे और सड़क दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल अस्पताल ले जाया जाएगा ताकि उनकी जान बचाई जा सके, उन्होंने राहगीरों से सड़क दुर्घटना की स्थिति में पुलिस की मदद करने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का भी अनुरोध किया।
क्या कहते है आंकड़े?
पुलिस ने सोमवार को आंकड़े जारी कर कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने और लापरवाही के कारण 2021 में 505 सड़क हादसे हुए, जिनमें 211 की मौत हुई और 423 लोग घायल हो गए। 2022 में 589 हादसों में 253 लोगों की मौत हुई और 452 लोग घायल हुए और 2023 में अब तक 205 सड़क हादसों में 90 लोगों की जान जा चुकी है। 156 लोग घायल हुए हैं। अगर इन लोगों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन किया होता तो शायद यह हादसा नहीं होता और गंभीर रूप से घायल लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जाता तो उनकी जान बच सकती थी।
बने जिम्मेदार मदद को बढ़ाए हाथ
- फ्री इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ERV-112), दुर्घटना और सड़क दुर्घटना के मामले में एम्बुलेंस सेवा-108 पर कॉल करे उन्हे पूरी जानकारी दें। यदि आप प्रशिक्षित नहीं हैं और आपके पास आवश्यक उपकरण नहीं हैं, तो घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने का हर संभव प्रयास करें।
- इन मामूली बातों का रखे ध्यान
- घायलों के आसपास भीड़ जमा न होने दें।
- घायल व्यक्ति को कुछ भी खाने-पीने को न दें।
- अपने वाहन को अवैध रूप से सड़क
- पर पार्क न करें