अब फरीदाबाद दिखेगा मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा, मरीन ड्राइव की तर्ज पर बड़खल झील के सौंदर्यीकरण किया जाएगा

0
387
 अब फरीदाबाद दिखेगा मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा, मरीन ड्राइव की तर्ज पर बड़खल झील के सौंदर्यीकरण किया जाएगा

18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज डे के मौके पर एक अच्छी खबर है। अगर तय योजना पर काम हुआ तो आने वाले समय में फरीदाबाद का नजारा मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा होगा। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार को फरीदाबाद जिला प्रशासन के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शहर के पर्यटन स्थलों को रोशन करने को कहा। इसके तहत पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाली सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा। बड़खल झील का सौंदर्यीकरण होगा, जिसके लिए काम शुरू हो चुका है। अंखिर चौक से बड़खल झील तक जाने वाली सड़क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यहां से भी अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा।

 

मरीन ड्राइव की तर्ज पर बड़खल झील के सौंदर्यीकरण किया जाएगा

अब फरीदाबाद दिखेगा मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा, मरीन ड्राइव की तर्ज पर बड़खल झील के सौंदर्यीकरण किया जाएगा

वहीं आपको बता दे कि सूरजकुंड की ओर जाने वाली सड़क की मरम्मत कर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि मुंबई में मरीन ड्राइव की तर्ज पर बड़खल झील के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। डैम पर बच्चों के लिए झूला, रेस्टोरेंट, जूस कॉर्नर, वॉकिंग ट्रैक, फूड कोर्ट, ओपन एयर जिम आदि सुविधाएं होंगी। योगाभ्यास, व्यायाम की सुविधा भी यहां होगी। तालाब को गंदगी से बचाने के लिए फेंसिंग कराई जाएगी।

 

 बड़खल झील और सूरजकुंड का बुरा हाल है

अब फरीदाबाद दिखेगा मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा, मरीन ड्राइव की तर्ज पर बड़खल झील के सौंदर्यीकरण किया जाएगा

गौरतलब है कि बड़खल झील और सूरजकुंड की हालत फिलहाल खराब है। हरियाणा सरकार दोनों पर्यटन स्थलों को विकसित करना चाहती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां आएं। 2000 के दशक में बड़खल झील में भरपूर पानी था। 2004 में पानी सूख गया और झील पूरी तरह सूख गई। इसके बाद यहां पर्यटकों का आना बंद हो गया। वर्तमान में बड़खल झील का निर्माण कार्य चल रहा है। झील में पानी लाने के लिए सेक्टर-21ए में एसटीपी बनाया गया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर के सीवर के पानी को ट्रीट कर पाइप लाइन के जरिए झील में डाला जाएगा और काम पूरा हो गया है। तालाब के चारों ओर निर्माण कार्य चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here