बल्लभगढ़ डिपो को मिली 20 नई बसें, नई बसों को धार्मिक स्थलों पर चलाया जाएगा

0
292
 बल्लभगढ़ डिपो को मिली 20 नई बसें, नई बसों को धार्मिक स्थलों पर चलाया जाएगा

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ डिपो में टाटा कंपनी की करीब 20 नई बसें आ गई हैं। उन बसों को यात्रियों की सुविधा के अनुसार धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर चलाया जाएगा। इसके लिए नए रूटों पर बसें शुरू करने से पहले परमिट के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। परमिट मिलने के बाद नए रूट शुरू किए जाएंगे। इसमें कटरा, अजमेर, जयपुर, शिमला समेत अन्य जगहों पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

 

धार्मिक स्थलों पर चलाई जाएगी बसें

बल्लभगढ़ डिपो को मिली 20 नई बसें, नई बसों को धार्मिक स्थलों पर चलाया जाएगा

बल्लभगढ़ बस डिपो से रोजाना 109 बसें विभिन्न रूटों पर चलती हैं जिनमें किलोमीटर स्कीम, वॉल्वो बस, मिनी बस और समाने रोडवेज बस शामिल हैं। ये सभी बसें राजस्थान, पंजाब, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों में जाती हैं। इन राज्यों में बने पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों को ध्यान में रखते हुए इसे लॉन्च किया गया है। अभी डिपो के पास 20 और नई बसें हैं, जिन्हें पास किया जाना है। पास होने के बाद इन बसों को डिपो से नए रूटों पर चलाया जाएगा। सोमवार को बसें गुजरेंगी।

 

इन रूटों पर चलाया जाएगा

बल्लभगढ़ डिपो को मिली 20 नई बसें, नई बसों को धार्मिक स्थलों पर चलाया जाएगा

वहीं इंस्पेक्टर ओम सिंह ने बताया कि सोमवार तक नई बसों की पासिंग कराई जाएगी। उसके बाद उन बसों के अस्थायी नंबर आएंगे। नंबर आने के बाद कुछ दिनों तक उन बसों को गुरुग्राम, पलवल होडल आदि स्थानीय रूटों पर चलाया जाएगा। नई बसों के स्थायी नंबर मिलने के बाद उन्हें नए रूटों पर चलाया जाएगा, उन्होंने कहा कि ये नई बसें सहारनपुर, अजमेर, भरतपुर, कटरा, जयपुर, शिमला, जींद, हिसार, रोहतक आदि रूटों पर चलेंगी। इनमें से कुछ रूट ऐसे हैं जो कोरोना काल में बंद कर दिए गए थे। उन रूटों पर फिर से बस सेवा शुरू की जाएगी। नए रूट के लिए परमिट के लिए आवेदन कर दिया गया है। जैसे ही उन्हें परमिट मिलता है। इसके बाद बस सेवा शुरू हो जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here