ग्रेफ में पेयजल की किल्लत से मिलेगी राहत, तीन करोड़ की लागत से निगम बनवाने जा रहा बूस्टिंग स्टेशन

0
352
 ग्रेफ में पेयजल की किल्लत से मिलेगी राहत, तीन करोड़ की लागत से निगम बनवाने जा रहा बूस्टिंग स्टेशन

नगर निगम ग्रेटर फरीदाबाद की भारत कॉलोनी में बूस्टिंग स्टेशन बनाने जा रहा है। इस पर लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस बूस्टिंग स्टेशन से पांच कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति की जाएगी। इससे अन्य बूस्टिंग स्टेशनों पर लोड कम होगा। ग्रेफ क्षेत्र में गर्मी की समस्या है। इस क्षेत्र में पानी की लाइन का नेटवर्क ठीक नहीं है। कई कॉलोनियों में जरूरत के मुताबिक वाटर लाइन और बूस्टिंग स्टेशन नहीं लगाए गए हैं। ऐसे में लोगों को टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए नगर निगम ने भारत कॉलोनी में नया बूस्टिंग स्टेशन बनाने की योजना तैयार की है।

 

जलापूर्ति में सुधार होगा

ग्रेफ में पेयजल की किल्लत से मिलेगी राहत, तीन करोड़ की लागत से निगम बनवाने जा रहा बूस्टिंग स्टेशन

बता दे कि नगर निगम के अनुसार भारत कॉलोनी में बूस्टिंग स्टेशन बनने से हनुमान नगर, खेड़ीपुल सहित अन्य कॉलोनियों में जलापूर्ति में सुधार होगा। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुशील ठाकरान ने बताया कि भारत कॉलोनी में बूस्टिंग स्टेशन बनाने की योजना है। इसके बाद इसे रेनिवेल की लाइन से जोड़ दिया जाएगा। इसके बनने से करीब आधा दर्जन कॉलोनियों में जलापूर्ति में सुधार होगा, उनका कहना है कि इसके लिए योजना शाखा को जमीन चिन्हित करने को कहा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके निर्माण से दूसरे बूस्टिंग स्टेशन पर पानी का लोड कम होगा। इससे पेयजल का ग्राफ सुधरेगा।

 

जल संकट रहता हैं 

ग्रेफ में पेयजल की किल्लत से मिलेगी राहत, तीन करोड़ की लागत से निगम बनवाने जा रहा बूस्टिंग स्टेशन

गर्मी के दिनों में शहर में जल संकट गहरा जाता है। शहर को करीब 425 एमएलडी पानी की जरूरत है, जबकि करीब 300 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जा रही है। दूसरी ओर रैनीवेल की पुरानी लाइनें होने के कारण बूस्टिंग स्टेशनों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता है। पानी की समस्या सबसे ज्यादा एनआइटी क्षेत्र में है। पानी की कमी को पूरा करने के लिए नगर निगम को नलकूपों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके बाद भी समस्या बनी रहती है। ऐसे में नगर निगम नए नलकूपों के साथ बूस्टिंग स्टेशन बनाने का काम कर रहा है। दूसरी ओर, FMDA द्वारा नए नवीनीकरण भी स्थापित किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here