गुरुग्राम को मिलने वाला है जंगल सफारी पार्क, केंद्र सरकार से ली जाएगी मदद 

0
459
 गुरुग्राम को मिलने वाला है जंगल सफारी पार्क, केंद्र सरकार से ली जाएगी मदद 

शहर में दुनिया के सबसे बड़े जंगल सफारी पार्क का सपना जल्द पूरा होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने बजट भाषण के दौरान गुरुग्राम और नूंह में 10 हजार एकड़ में फैले जंगल सफारी पार्क का जिक्र करते हुए कहा कि जल्द ही इसकी आधारशिला रखी जाएगी। संपूर्ण परियोजना के लिए अरावली में क्षेत्र की पहचान की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के संयुक्त प्रयासों से गुरुग्राम-नूंह में दुनिया का सबसे बड़ा अरावली पार्क विकसित किया जाएगा। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। जंगल सफारी के विकास से गुरुग्राम की पर्यटन विरासत को और मजबूती मिलेगी। वर्तमान में सुल्तानपुर बर्ड पार्क, शीतला माता मंदिर, परिवहन संग्रहालय यहाँ के प्रमुख पर्यटन केन्द्र हैं। जंगल सफारी के बाद इनकी चमक भी दोगुनी हो जाएगी। हालांकि फिलहाल इसका बजट तय नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान इसके बजट पर चर्चा नहीं करी।

 

सफारी में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा

गुरुग्राम को मिलने वाला है जंगल सफारी पार्क, केंद्र सरकार से ली जाएगी मदद 

वहीं वनअधिकारियों के मुताबिक, यह सफारी पार्क कई मायनों में बेहद खास होगा। एक बड़े हर्पेटेरियम के अलावा, बॉटनिकल गार्डन डेजर्ट सफारी, बड़ी बिल्लियों के लिए चार क्षेत्र, एवियरी/पक्षी पार्क, विदेशी जानवरों और पक्षियों के लिए अलग क्षेत्र, शाकाहारी के लिए एक बड़ा क्षेत्र, एक पानी के नीचे की दुनिया, प्रकृति ट्रेल्स और यह एक पर्यटन क्षेत्र है। बॉटनिकल गार्डन डेजर्ट सफारी देखने को मिलेगा। यहां आने वाले पर्यटक नाइट स्टे भी कर सकेंगे। बाघ और तेंदुए जैसी बड़ी बिल्लियों के अलावा सभी बड़े जानवर यहां देखे जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here