सरकार को टैबलेट वापस पहुंचने का टाइम आया तो, गुम हो गए छात्रों के टैबलेट

0
418
 सरकार को टैबलेट वापस पहुंचने का टाइम आया तो, गुम हो गए छात्रों के टैबलेट

हरियाणा शिक्षा विभाग के द्वारा छात्रों को दिए गए टैबलेट वापस करने से छात्र अब कतरा रहे हैं। इसलिए शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों से टैबलेट वापस लेने में परेशानी हो रही है। टेबलेट गुम होने की शिकायत लेकर छात्र अब थाने व चौकी पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को टैबलेट दिए थे, ताकि उन्हें पढ़ाई में कोई परेशानी न हो। बाद में 11वीं के छात्रों को टैब भी दिए गए।

 

बच्चों ने टैबलेट जमा नहीं करवाया हैं

सरकार को टैबलेट वापस पहुंचने का टाइम आया तो, गुम हो गए छात्रों के टैबलेट

बता दे कि फरीदाबाद में 33 हजार छात्रों को टैबलेट दिए गए थे। इनमें से 13 हजार छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा के हैं। इसी तरह पलवल में 16705 विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण किया गया। शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिया था कि कक्षा 12वीं और 10वीं (जो कक्षा 10वीं तक हैं) के छात्र पास आउट होने के बाद अपना टैबलेट शिक्षा विभाग को जमा करें, लेकिन बड़ी संख्या में छात्रों ने अभी तक टैबलेट जमा नहीं कराया है। टैबलेट लेने वाले छात्रों के माता-पिता ने शिक्षा विभाग को एक लिखित वचन दिया था कि अगर टैबलेट टूट जाता है या तकनीकी खराबी आ जाती है तो वे जिम्मेदार होंगे।

 

12950 टैबलेट प्राप्त हुए

सरकार को टैबलेट वापस पहुंचने का टाइम आया तो, गुम हो गए छात्रों के टैबलेट

बता दे कि फरीदाबाद में 10वीं, 11वीं और 12वीं के 33 हजार छात्रों को टैब दिए गए। इनमें से 13 हजार छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा के हैं। पास होने वालों को टैब वापस करना होता है, जो फेल होते हैं उन्हें देने की जरूरत नहीं होती है। अब तक 12950 टैब लौटाए जा चुके हैं। पहले तो छात्र टैबलेट वापस नहीं कर रहे थे, लेकिन जैसे ही शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया कि टैब वापस नहीं करने वाले छात्रों की मार्कशीट और स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र रोक दिया जाएगा, तो छात्र थाने पहुंच गए और शिकायत करने लगे टैबलेट गुम होने की। फरीदाबाद में ऐसी 20 शिकायतें दर्ज की गई हैं। अकेले सराय ख्वाजा थाने में 13 शिकायतें मिलीं, जबकि अन्य थानों में 10 शिकायतें मिलीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here