पीडब्ल्यूडी ने खेल स्टेडियम बनाने के लिए रखी शर्त पहले पूरा पैसा दो फिर काम करवाओ, 6 महीना से अटका है काम

0
477
 पीडब्ल्यूडी ने खेल स्टेडियम बनाने के लिए रखी शर्त पहले पूरा पैसा दो फिर काम करवाओ, 6 महीना से अटका है काम

ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार गांवों में खेल स्टेडियम बनवा रही है। जिले के बुखारपुर गांव में खेल स्टेडियम भी बनाया जाना है। इसके लिए खेल निदेशालय ने करीब 50 लाख रुपए भी जारी कर दिए हैं। राशि जारी हुए करीब छह माह हो चुके हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने अभी तक स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया है।

 

पीडब्ल्यूडी को बनाना है खेल स्टेडियम

पीडब्ल्यूडी ने खेल स्टेडियम बनाने के लिए रखी शर्त पहले पूरा पैसा दो फिर काम करवाओ, 6 महीना से अटका है काम

दरअसल, खेल स्टेडियम का निर्माण पीडब्ल्यूडी को करना है और पैसा खेल विभाग को देना है। शुरुआत में राशि जारी होने के बाद खेल विभाग ने पीडब्ल्यूडी को काम शुरू करने के लिए कहा था, लेकिन पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने पूरी निर्माण राशि जमा करने के बाद ही काम शुरू करने की बात कही है, ताकि काम में कोई दिक्कत न हो। कई बार प्रारंभिक राशि जारी होने के बाद पूरी राशि जारी होने में समय लग जाता है, जिससे निर्माण कार्य प्रभावित होता है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी निर्माण से पहले पूरी राशि जमा करने पर अड़ा हुआ है। खेल विभाग को चिंता है कि निर्माण में देरी से उसका बजट बढ़ सकता है और वर्तमान में मिला पैसा भी वापस जा सकता है। ऐसे में खेल विभाग ने इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है, ताकि जल्द कोई समाधान निकाला जा सके।

 

चार करोड़ के एस्टीमेट को मंजूरी दी गई

पीडब्ल्यूडी ने खेल स्टेडियम बनाने के लिए रखी शर्त पहले पूरा पैसा दो फिर काम करवाओ, 6 महीना से अटका है काम

सीएम मनोहर लाल ने दो साल पहले बुखारपुर गांव में ग्रामीण खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। इसके लिए ग्राम पंचायत ने करीब सात एकड़ जमीन खेल विभाग को उपलब्ध करायी थी। स्टेडियम का नक्शा भी तैयार कर लिया गया है और इसके लिए करीब चार करोड़ रुपए की लागत स्वीकृत की गई है। खेल निदेशालय ने कुछ महीने पहले करीब 50 लाख रुपए जिला खेल विभाग के खाते में ट्रांसफर किए थे, लेकिन उसके बाद भी स्टेडियम का निर्माण शुरू नहीं हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here