खराब सड़क होने के कारण बंद करनी पड़ी 8 सिटी बसें 

0
534
 खराब सड़क होने के कारण बंद करनी पड़ी 8 सिटी बसें 

स्थानीय निवासी जवाब मांग रहे हैं कि शहर की सड़क खराब है या व्यवस्था। ग्रेटर फरीदाबाद के नचौली में सड़क खराब होने के कारण आठ सिटी बसों की सेवा बंद रहेगी। रूट नंबर-905 और 913 को परिचालन में बदल दिया गया है। अब ये बसें अमृता अस्पताल तक ही चलेंगी। इसके अलावा यात्रियों को अन्य संसाधनों को अपनाना होगा। इससे यहां मुश्किल बढ़ जाएगी।

 

अब बस रूट में होगा बदलाव

खराब सड़क होने के कारण बंद करनी पड़ी 8 सिटी बसें 

वहीं रूट 905 बस बदरपुर बार्डर से एनएचपीसी चौक, सेक्टर-30, सेक्टर-28 मेट्रो से बड़खल मोड़, सेक्टर-28-29 चौक, जीवन नगर, वजीरपुर, अमृता हॉस्पिटल, टिकावली, सेक्टर-97, भूपानी मोड़, नचौली, कंवारा, दुर्गापुर यह रूट नंबर 913 बस बदरपुर बॉर्डर से सेक्टर-37 बी ब्लॉक, सेक्टर-37, सेक्टर-36 बाबा सूरदास पार्क, एनएचपीसी, सेक्टर-30 इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, सेक्टर-31 पुलिस लाइन रोड, सेक्टर-28 29 होते हुए राजपुर कलां पहुंचती है। मवई, सेक्टर- 88 अमृता हॉस्पिटल, एशियन हॉस्पिटल, खेड़ी कला, सेक्टर-97, भूपानी मोड़, नचौली, लिंग्यास विद्यापीठ, कंवारा, सिडोला, जेबी कॉलेज मंझावली। अब दोनों बसों के रूट में बदलाव होगा।

खराब सड़क होने के कारण बंद करनी पड़ी 8 सिटी बसें 

सिटी बस के इंचार्ज मनीष त्यागी ने बताया,

जर्जर सड़क के कारण आए दिन बसें खराब हो रही हैं। इस वजह से दोनों रूट की बस अब केवल अमृता अस्पताल तक जाएंगी। दोनों रूटों पर आठ बसों का संचालन किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here