फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन पर घूम रहे बेसहारा जानवर इनसे यात्रियों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। साथ ही यह बेसहारा पशुओं को भगाने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है। यही पशु यात्रियों के साथ-साथ तेज रफ्तार गाड़ियों के लिए भी खतरा बने हुए हैं।
फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर एक बेसहारा पशु घूम रहा था। जहां पर यात्री बहुत ही सहमे हुए थे। इसी प्लेटफार्म से होकर यात्री प्लेटफार्म नंबर 23 पर जा रहे थे। इससे पहले भी रेलवे स्टेशन परिसर में बेसहारा जानवर घूमते रहते ही हैं। लेकिन इस बार तो पशु प्लेटफार्म पर ही पहुंच गया था। यदि यह पशु हिंसक हो जाता तो यात्रियों को चोट लगने का भी खतरा था।
दैनिक रेल यात्री संघ के प्रधान श्री प्रभाकर ओझा ने बताया कि हमें यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। साथ ही प्लेटफार्म पर घूम रहे बेसहारा पशु भी चिंता का विषय है ताकि यात्री को समस्या ना आए और यदि पशु चलती ट्रेन के सामने कूद जाए तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता है।
उपायुक्त प्रशांत तंवर ने कहा कि तावडू में विभिन्न अधिकारियों के साथ एक बैठक कर अधिकारियों को उनके विभागीय कार्यों के अनुसार जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी चिकित्सा अधिकारियों से जानकारी लेकर कुछ निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसके जिला उपायुक्त प्रशांत पावर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और इस दौरान उपायुक्त में कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिए लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण से पहले उपायुक्त एसडीएम कार्यालय तावडू में पहुंचे, जहां उन्होंने जिला और उपमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए।