बदमाशों ने बस अड्डे पर लूटे 7.59 लाख रुपए, भीड़ को देखकर नौ दो ग्यारह हुए।

0
485
 बदमाशों ने बस अड्डे पर लूटे 7.59 लाख रुपए, भीड़ को देखकर नौ दो ग्यारह हुए।

ऑटो से बस अड्डे पर एक व्यक्ति से तीन युवकों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैग लूटने की कोशिश की और व्यक्ति ने बैग तो नहीं छोड़ा, परंतु एक युवक को दबोच लिया और उसे बस अड्डे की पुलिस चौकी को सौंप दिया।

बदमाशों ने बस अड्डे पर लूटे 7.59 लाख रुपए, भीड़ को देखकर नौ दो ग्यारह हुए।

गांव गदपुरी निवासी सुरेश उद्योगों से रुपए एकत्रित करने के एजेंट के रूप में काम करते हैं। वही बृहस्पतिवार वाले दोपहर को ऑटो में बैठकर बल्लभगढ़ आया था और जब वह ऑटो से बस अड्डे पर उतर कर बाजार की तरफ जाने के लिए राजमार्ग पार करने लगा। तभी मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर पीछे से आए और उसके कंधे से बैग छीनकर भागने की कोशिश करने लगे, परंतु सुरेश ने हार नहीं मानी और बैग नहीं छोड़ा। उसके बादौरेश ने मोटरसाइकिल पर बैठे एक युवक को दबोच लिया और वह नीचे गिर गया। वहां पर बैग खींचने का तमाशा देखने के लिए लोग एकत्रित हो गए।

बदमाशों ने बस अड्डे पर लोगों की भीड़ को एकत्रित होते हुए देखा तो दो युवक मोटरसाइकिल पर फरार हो गए और जिस युवक को सुरेश ने पकड़ कर रखा था। उसे बस अड्डे की पुलिस चौकी की टीम के हवाले कर दिया और चौकी के इंचार्ज सज्जन कुमार का कहना है कि सुरेश के बैग में 7.59 लॉक रुपए थे जो लुटने से बच गए।

पुलिस पुख्ता सबूतों के साथ पूछताछ करने के बाद ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी। चौकी इंचार्ज सज्जन कुमार का कहना है कि आरोपियों के बारे में अभी उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। क्राइम ब्रांच की पूछताछ का काम पूरा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। साथ ही सुरेश ने जिस आरोपी को लोगों की मदद से पकड़कर रखा था, us आरोपी को  पूछताछ के लिए sector-65 क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम अभी उससे पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here